जेफ बेजोस से तलाक के बाद इस इंसान से की थी उनकी वाइफ ने दूसरी शादी, अब तक कर चुकी हैं 8.5 अरब रुपये का दान

Published : Jun 17, 2021, 12:12 PM IST

बिजनेस डेस्क. अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस ( jeff bezos) की पूर्व पत्नी मैकेंजी स्कॉट ( mackenzie scott) सोशल वर्क के लिए जानी जाती हैं। जुलाई 2020 से अब तक करीब 8.5 अरब रुपये का दान कर चुकी हैं। 2019 में जेफ बेजोस के साथ उनका तलाक हुआ था। नस्लीय भेदभाव दूर करने, आर्ट्स और एजुकेशन के फील्ड में काम करने वाली संस्थाओं को वो हमेशा दान देती हैं। आइए जानते हैं कौन हैं मैकेंजी स्कॉट और उनके पास कुल कितनी संपत्ति है। 

PREV
15
जेफ बेजोस से तलाक के बाद इस इंसान से की थी उनकी वाइफ ने दूसरी शादी, अब तक कर चुकी हैं 8.5 अरब रुपये का दान

2019 में जेफ बेजोस से हुआ था तलाक
मैकेंजी स्कॉट ने 2019 में जेफ बेजोस से तलाक लिया था। उस समय उनके हिस्से में अमेजन की 4 फीसदी शेयर मिले थे। यह दुनिया का सबसे महंगे तलाक में से एक था। 4 फ़ीसदी हिस्सेदारी मिली थी जिसका मूल्य 36 अरब डॉलर था। स्कॉट और जेफ बेजोस 25 साल की शादी के बाद अलग हो गए थे। दोनों ने 1993 में शादी की थी। 
 

25

दुनिया की चौथी सबसे अमीर महिला
Forbes के मुताबिक मैकेंजी की नेटवर्थ 59.5 अरब डॉलर है। वो दुनिया की चौथी सबसे अमीर महिला हैं।  मैकेंजी के पास आलीशान घर और कई लग्जरी कारें भी हैं। उन्हें अक्सर कई महंगी कारों से सफर करते हुए भी देखा गया है।

35

डैन जेवेट से की शादी
जेफ बेजोस से तलाक के बाद मैकेंजी स्कॉट ने सिएटल में रहने वाले रसायन विज्ञान के एक टीचर डान जेवेट से शादी की थी। जेवेट भी चैरिटी करते हैं। डैन जिस स्कूल में पढ़ाते हैं। उसी स्कूल में मैकेंजी के बच्चे भी पढ़ते हैं, और इसी दौरान दोनों की मुलाकात हुई थी। 

45


चैरिटी के लिए हैं फेमस
2020 में मैकेंजी ने कुल 5.7 अरब डॉलर (करीब 42 हजार करोड़ रुपये) की धनराशि दान में दी थी। इससे कुल 512 संस्था को फायदा मिला था। 2020 में वह सबसे ज्यादा दान देने वाले 50 अमेरिकी लोगों की सूची में दूसरे स्थान पर थीं।

55

अब तक कर चुकी हैं इतना दान
दिसंबर में भी 4 अरब डॉलर के अधिक दान दिया था। एक बार फिर उन्होंने 2.7 अरब डॉलर (करीब 19,810 करोड़ रुपये) का दान किया है। उनके इस दान से भारत सहित दुनिया भर की करीब 283 संस्थाओं को फायदा मिला है। उनके दान से गि​व इंडिया, गूंज, अंतरा फाउंडेशन जैसी भारतीय संस्थाओं को भी फायदा मिला है। 
 

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Recommended Stories