अनिल अंबानी भारत में सबसे बड़े देशभक्त... बॉर्डर पर तनाव के बाद लोगों ने ऐसे लिए चीन के मजे

Published : Jun 21, 2020, 10:46 AM ISTUpdated : Jun 21, 2020, 05:56 PM IST

बिजनेस डेस्क। कभी दुनिया के टॉप 6 अमीर लोगों की लिस्ट में शामिल रहे अनिल अंबानी इस वक्त मुश्किल कारोबारी फेज से गुजर रहे हैं। उनके ऊपर कई तरह के कर्ज हैं। इनमें चीनी बैंकों का भी करीब पांच हजार करोड़ रुपये तक का कर्ज है। समय पर कर्ज नहीं चुका पाने की वजह से चीनी बैंकों ने उन्हें लंदन की एक कोर्ट में घसीटा है।   

PREV
17
अनिल अंबानी भारत में सबसे बड़े देशभक्त... बॉर्डर पर तनाव के बाद लोगों ने ऐसे लिए चीन के मजे

पिछले दिनों इसी मामले में लंदन की कोर्ट ने अनिल अंबानी को 21 दिनों के भीतर कर्ज चुकाने का आदेश दिया था। इससे पहले इसी मामले की एक सुनवाई में अनिल के वकीलों ने कहा था कि उनके क्लाइंट दिवालिया हो चुके हैं और कर्ज चुकाने की स्थिति में नहीं हैं। 

27

अब लद्दाख की गलवान घाटी में भारत-चीन के बीच तनाव के बाद अचानक अनिल अंबानी सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगे हैं। दरअसल, सोशल मीडिया पर चीन और उसके प्रोडक्ट के बहिष्कार की मुहिम है। हर कोई चीन को सबक देना चाहता है। अनिल अंबानी ने कुछ हफ्तों पहले चीनी बैंकों का कर्ज चुकाने में असमर्थता जाहिर की थी इस वजह से अब उनकी तारीफ हो रही है। 

37

चीन को सबक सिखाने के मामले में एक यूजर ने तो अनिल अंबानी को पीएम से भी बेहतर करार दे दिया। यूजर ने लिखा अनिल मोदी से भी बेहतर हैं। कम से कम उन्होंने चीन से 700 मिलियन (डॉलर) लिया तो। 
 

47

एक यूजर ने लिखा अनिल अंबानी ही एकमात्र ऐसे लिविंग लीजेंड और सच्चे भारतीय हैं जिन्होंने चीन को ज्यादा से ज्यादा नुकसान पहुंचाया। 

57

एक यूजर ने तो लिखा कि अगर डिफ़ाल्टर होना ही है तो अनिल अंबानी की तरह बनो, विजय माल्या की तरह नहीं है। बताते चलें कि विजय माल्या भारतीय बैंकों के डिफ़ाल्टर हैं जो देश छोड़कर भाग गए हैं। हालांकि अनिल के ऊपर भी भारतीय बैंकों का कर्ज है। पिछले दिनों कर्ज वसूली के लिए एसबीआई ने ट्रिब्यूनल में मामला भी दर्ज कराया था। 

67

पिछले दो दिन से ये ट्रेंड सोशल मीडिया पर बना हुआ है। 

77

सभी स्क्रीनशॉट ट्विटर से साभार। 

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Recommended Stories