Published : Jun 21, 2020, 10:11 AM ISTUpdated : Jun 21, 2020, 05:54 PM IST
बिजनेस डेस्क। जब से श्लोका मेहता की शादी एशिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी से हुई, वे मीडिया की सुर्खियों में छाई रहती हैं। उनकी फैन्स फॉलोइंग बहुत ज्यादा है। श्लोका मेहता बेहद स्टाइलिश और फैशनेबल हैं। उनकी सास नीता अंबानी उनका खास ध्यान रखती हैं। श्लोका मेहता फैमिली के बिजनेस से जुड़ी जिम्मेदारियां भी संभालती हैं। लेकिन उनके स्टाइल और फैशन स्टेटमेंट की खास ही चर्चा होती है। इस मामले में उन्होंने बॉलीवुड हीरोइनों को भी पीछे छोड़ दिया है। देश-विदेश के नामी फैशन डिजाइनर उनके लिए ड्रेस डिजाइन करते हैं।
यह खास तस्वीर है चर्चा में
पिछले दिनों श्लोका मेहता की एक तस्वीर काफी चर्चा में रही। इसमें वे रेड कलर के लहंगे और आइस ब्लू ब्लाउज में दिख रही हैं। इस ड्रेस में वे बहुत ही गॉर्जियस नजर आ रही हैं। उनकी यह स्टाइलिश ड्रेस फेमस डिजाइनर अनामिका खन्ना ने डिजाइन की है। इस ड्रेस में उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।
210
क्या है खासियत ड्रेस की
रेड लहंगा स्कर्ट और आइस ब्लू टॉप वाली इस खूबसूरत ड्रेस में ब्लाउज को जोड़ता हुआ रेड ओवर टॉप भी शामिल है। इसे स्कर्ट में टक कर के स्टाइल किया गया है। इतना ही नहीं, इसी फैब्रिक से तैयार की गई ब्लू बेल्ट में मैचिंग दुपट्टे को उकेरा गया है। तीन पार्ट्स में बंटी इस ड्रेस को अलग-अलग बहुरंगी कढ़ाई के साथ डिजाइन किया गया है। श्लोका ने मिनिमल मेकअप के साथ पोनी टेल और रेड लिप कलर, झुमकों और गले में चोकर के साथ इसे कैरी किया है। इससे उनका लुक खास ही लगता है।
310
ये हैं श्लोका के ड्रेस डिजाइनर
श्लोका के लिए कई फेमस डिजाइनर ड्रेस डिजाइन करते हैं। बॉलीवुड के फेमस डिजाइनर अबू जानी, संदीप खोसला, अनामिका खन्ना और कई फेमस डिजाइनर्स ने उनके लिए ड्रेस डिजाइन की है। नीता अंबानी खुद श्लोका मेहता के लिए ड्रेसेस का ख्याल रखती हैं। श्लोका का फैशन सेंस गजब का है। उन्हें पता होता है कि किस इवेंट में कौन-सी ड्रेस पहननी है।
410
पेस्टल वर्क है खास पसंद
श्लोका मेहता को पेस्टल वर्क वाले लहंगे काफी पसंद करती हैं। अपनी शादी के हर फंक्शन में भी वे पेस्टल वर्क वाले लहंगे में ही नजर आई थीं। बॉलीवुड में होने वाले फंक्शन्स और पार्टियों में भी वे ज्यादातर पेस्टल लहंगों में ही दिखती हैं।
510
जानती हैं फैशन सेंस को डिकोड करना
श्लोका मेहता को अच्छी तरह पता है कि फैशन सेंस को कैसे डिकोड करना है। पेस्टल ग्रीन लहंगा और मोनोटोन ड्रेस उन पर काफी फबता है। वॉक-इल क्लाउचर लहंगे में भी वे काफी खूबसूरत नजर आती हैं।
610
हाल ही में आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की शादी के एक साल पूरे हुए हैं। सभी लोगों से दोनों को मुबारकबाद मिली। आकाश की चाची जी टीना अंबानी ने भी दोनों को बधाई देते हुए इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल मैसेज लिखा था।
710
फोटो के साथ टीना ने इंस्टाग्राम पर लिखा था- हमेशा प्यार में डूबे रहने वाले, एक-दूसरे के लिए बने, परफेक्ट मैच वाले सबसे खूबसूरत जोड़े को सालगिरह की बहुत बधाई, आप हमेशा सुख समृद्धि से भरपूर रहें। आशीर्वाद!
810
पति आकाश और ससुर मुकेश अंबानी के साथ श्लोका।
910
आकाश-श्लोका सबसे ज्यादा लाइम लाइट में रहने वाले बिजनेस कपल हैं।
1010
आकाश और श्लोका दोनों की तस्वीरें अक्सर वायरल होती रहती हैं।
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News