निवेश से कंपनी ने 115,693.95 करोड़ और राइट्स इश्यू से अब तक 53,124.20 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं। ये महज 58 दिनों के अंदर भारत की किसी टेलिकॉम कंपनी द्वारा जुटाई गई रिकॉर्ड रकम है। अब तक मिले फंड की वजह से मुकेश अंबानी की आरआईएल कर्ज मुक्त कंपनी बनी है। इसमें कोई शक नहीं कि जियो की वजह से मुकेश अंबानी डिजिटल किंग बनने की भी राह पर हैं।