बिजनेस डेस्क। महज चार साल पहले लॉन्च हुई जियो दुनिया में हर बड़े बिजनेस ग्रुप के लिए इस वक्त फायदे का सौदा है। भारत में जिस तरह कंपनी ने अपनी साख और रिकॉर्ड सब्सक्राइबर्स बनाए हैं, हर बड़ी कंपनी उसमें निवेश पाना चाहती है। फेसबुक के निवेश के बाद जियो में पैसा लगाने के लिए होड़ देखी जा सकती है। निवेश की वजह से रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड भारत की कर्जमुक्त कंपनी बन गई है। खुद मुकेश अंबानी ने इसका ऐलान किया। उनके ऐलान के बाद स्टॉक मार्केट में RIL के शेयरों में काफी उछाल दिखा।