सार

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने पीएफ ब्याज को लेकर ताजा अपडेट दिया है। ईपीएफओ ने बताया है कि वो कर्मचारियों के पीएफ खातों में किस दिन ब्याज का पैसा क्रेडिट करेगा।

EPF Interest Rates Credit: हर कर्मचारी को अब पीएफ खाते में ब्याज के पैसों का इंतजार है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने इंटरेस्ट को लेकर अपडेट दिया है। ईपीएफओ ने बताया है कि वो कर्मचारियों के पीएफ खातों में किस दिन ब्याज का पैसा क्रेडिट करेगा। आइए जानते हैं EPFO ने ब्याज क्रेडिट को लेकर क्या नया अपडेट दिया है।

PF के ब्याज पर क्या है ईपीएफओ की ताजा अपडेट
PF पर ब्याज के पैसों को लेकर कई यूजर्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके ईपीएफओ (EPFO) से सवाल पूछे कि पीएफ का ब्याज किस दिन खातों में क्रेडिट होगा। इस पर ईपीएफओ ने यूजर के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि ब्याज दर क्रेडिट करने का काम तेजी से चल रहा है। जल्द ही 8 करोड़ से ज्यादा पीएफ खातों में ब्याज का पैसा क्रेडिट हो जाएगा। ईपीएफओ ने कहा है कि जब भी पैसा आएगा पूरा आएगा और ब्याज पर किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं होगा।

2023-24 में मिलेगा कितना ब्याज?

बता दें कि EPFO ने 2023-24 के लिए पीएफ की ब्याज दर 8.25 प्रतिशत तय की है। यह पिछले 3 सालों में सबसे ज्यादा है। सरकार से अप्रूवल के बाद 2023-24 के लिए EPF पर ब्याज दर EPFO के 8 करोड़ से ज्यादा ग्राहकों के खातों में जमा की जाएगी। मार्च 2023 में ईपीएफओ ने 2022-23 के लिए ईपीएफ पर ब्याज दर को 2021-22 में 8.10 प्रतिशत से बढ़ाकर 8.15 प्रतिशत किया था। बता दें कि आमतौर पर EPFO वित्त वर्ष के अंत में ग्राहकों के खाते में ब्याज का पैसा क्रेडिट करता है।

ऑनलाइन कैसे चेक करें PF खाते में जमा रकम?

- PF खाते में बैलेंस चेक करने के लिए सबसे पहले EPFO की वेबसाइट epfindia.gov.in पर जाएं।

- साइट खुलने पर 'Our Services' टैब पर जाएं। फिर ड्रॉप-डाउन मेन्यू ‘for employees’ को सिलेक्ट करें।

- इसके बाद मेंबर पासबुक पर क्लिक करें। यहां UAN नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड भरते हुए लॉग इन करें।

- अब अपने PF अकाउंट को सिलेक्ट करें। इसे खोलते ही आपके सामने बैलेंस की पूरी जानकारी आ जाएगी।

- आप चाहें तो मैसेज के जरिए भी बैलेंस की जानकारी ले सकते हैं। इसके लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से EPFOHO UAN ENG या HIN टाइप करके 7738299899 पर भेज दें। इसके बाद आपको मोबाइल पर बैलेंस की जानकारी मिल जाएगी।

Missed Call से भी चेक कर सकते हैं PF खाते का बैलेंस

ईपीएफ बैलेंस चेक करने के लिए आप 011-22901406 नंबर पर मिस्ड कॉल करें। कॉल करने पर आपके पास एक SMS आएगा, जिसमें आपका बैलेंस दिख जाएगा। इसके लिए आपको EPF अकाउंट के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से ही मिस्ड कॉल करना होगा। साथ ही आपके पैन और आधार नंबर के साथ आपका बैंक अकाउंट नंबर भी आपके UAN से लिंक होना चाहिए। 

ये भी देखें : 

बल्लियों उछला शेयर बाजार, इन 10 शेयरों ने चंद घंटों में किया मालामाल