बिजनेस डेस्क। एक समय था जब धीरूभाई अंबानी (Dhirubhai Ambani) के छोटे बेटे अनिल अंबानी (Anil Ambani) दुनिया के छठे सबसे अमीर कारोबारी थे, लेकिन आज वे पूरी तरह कर्ज में डूब चुके हैं। हालत यह है कि जहां उनकी कंपनी रिलायंस ग्रुप (Reliance Group) के मुख्यालय पर कर्ज नहीं चुका पाने की वजह से यस बैंक (Yes Bank) ने कब्जा जमा लिया है, वहीं चीन के 3 बैंकों ने कर्ज नहीं चुकाने की वजह से दुनिया भर में फैली उनकी संपत्ति के प्रवर्तन की कार्रवाई का फैसला किया है। अनिल अंबानी पर चीन के तीन बैंकों इंडस्ट्रियल एंड कमर्शियल बैंक ऑफ चाइना, एक्सपोर्ट एंड इम्पोर्ट बैंक ऑफ चाइना और डेवलपमेंट बैंक ऑफ चाइना का 716 मिलियन डॉलर (करीब 5,277 करोड़ रुपए बकाया है। यह मामला ब्रिटेन की कोर्ट में चल रहा है। पिछले शुक्रवार को अनिल अंबानी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट के सामने पेश हुए। उन्होंने कहा कि वकील की फीस चुकाने के लिए वे अपनी सारी जूलरी बेच चुके है। उन्होंने कोर्ट को बताया कि इल साल जनवरी से जून के बीच उन्होंने 9.9 करोड़ की जूलरी बेची है। उन्होंने कहा कि वे बेहद साधारण जिंदगी जी रहे हैं। जब कोर्ट ने अनिल अंबानी से उनकी लग्जरी कारों के काफिले के बारे में पूछा तो अनिल अंबानी ने कहा कि ये मीडिया की अटकलों पर आधारित खबरें हैं। अनिल अंबानी ने कहा कि उनके पास कभी रॉल्स रॉयस कार नहीं रही और अभी वे सिर्फ एक कार का इस्तेमाल कर रहे हैं। हालांकि, सच तो यह है कि अनिल अंबानी लग्जरी कारों के बेहद शौकीन रहे हैं और उनके काफिले में दुनिया की महंगी और बेहतरीन कारें शामिल रही हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं अनिल अंबानी की कारों के बारे में।