डॉक्युमेंट्स नहीं होने पर भी इस बैंक में खोल सकते हैं अकाउंट, मिल रही हैं मुफ्त में कई सुविधाएं

बिजनेस डेस्क। ऐसे लोगों की कोई कमी नहीं है जो जरूरी डॉक्युमेंट्स नहीं होने के चलते बैंक में अपना अकाउंट नहीं खोल पाते हैं। आज के समय में हर किसी के लिए बैंक में खाता होना जरूरी है। इसके बिना उसे कई जरूरी सुविधाएं नहीं मिल सकतीं। साथ ही, बैंक में अकाउंट नहीं होने पर जरूरतमंद लोगों को सरकारी योजनाओं का फायदा भी नहीं मिल सकता। इस समस्या को देखते हुए देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने बिना जरूरी डॉक्युमेंट्स ( KYC) के ही अकाउंट खोलने की सुविधा शुरू की है। यह खाता बैंक के बेसिक सेविंग्स डिपॉजिट स्मॉल अकाउंट (SBI Basic savings Deposit Small Account) योजना के तहत खुलता है। जानें इसके बारे में।
(फाइल फोटो)
 

Asianet News Hindi | Published : Sep 30, 2020 4:51 AM IST
17
डॉक्युमेंट्स नहीं होने पर भी इस बैंक में खोल सकते हैं अकाउंट, मिल रही हैं मुफ्त में कई सुविधाएं

किनके लिए है यह सुविधा
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की इस सुविधा से उन लोगों को फायदा होगा जो गरीब वर्ग से ​आते हैं और जिनके पास कोई डाक्युमेंट नहीं है। ऐसे लोगों को बिना किसी एक्स्ट्रा चार्ज या फीस के ही बैंक अकाउंट खोलने की सुविधा दी जा रही है, ताकि वे कुछ बचत कर सकें। 
(फाइल फोटो)

27

कौन खुलवा सकते हैं यह अकाउंट
जिस व्यक्ति की उम्र 18 साल हो चुकी है और वह भारतीय नागरिक है, स्टेट बैंक की इस सुविधा का लाभ लेकर खाता खुलवा सकता है। इस सुविधा के तहत व्यक्तिगत और जॉइंट, दोनों तरह के खाते खुलवाए जा सकते हैं। 
(फाइल फोटो)

37

रहेंगी कुछ सीमाएं
केवाईसी (KYC) नियमों में छूट के कारण इस अकाउंट पर कुछ सीमाएं भी होंगी, जिसका ध्यान रखना होगा। हालांकि, अगर बाद में केवाईसी डॉक्युमेंट्स जमा कर दिए जाते हैं, तो इसे रेग्युलर सेविंग्स अकाउंट (Regular Savings Account) में बदल दिया जाएगा।
(फाइल फोटो)

47

कहां खुल सकता है यह अकाउंट
इस अकाउंट को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के किसी भी ब्रांच में खोला जा सकता है। हालांकि, स्टेट बैंक की कुछ खास ब्रांच जैसे पसर्नल बैंकिंग ब्रांचेज (PBBs), स्पेशल पर्सनलाइज्ड बैंकिंग (SPB), मिड कॉरपोरेट ग्रुप (MCG), कॉरपोरेट अकाउंट ग्रुप (CAG) ब्रांचों में यह सुविधा नहीं मिलेगी।
(फाइल फोटो)

57

बैलेंस लिमिट
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के मुताबिक, इस अकाउंट में कभी भी कुल बैलेंस 50,000 रुपए से ज्यादा नहीं होना चाहिए। साथ ही, किसी एक महीने में कुल​ निकासी या ट्रांसफर की रकम 10,000 रुपए से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। इसके साथ किसी एक वित्तीय वर्ष में कुल क्रेडिट की गई रकम 1 लाख रुपए से ज्यादा नहीं चाहिए।
(फाइल फोटो)
 

67

लिमिट से ज्यादा बैलेंस होने पर क्या होगा
अगर किसी भी समय अकाउंट में कुल बैलेंस 50,000 रुपए या एक वित्तीय वर्ष में कुल क्रेडिट 1 लाख रुपए से ज्यादा होता है तो इस अकाउंट से कोई लेन-देन नहीं सकेगा। जब बैंक को केवाईसी डॉक्युमेंट उपलब्ध करा​ दिया जाएगा तो फिर बैंक की सर्विस शुरू हो जाएगी
(फाइल फोटो)
 

77

कितनी रकम निकाल सकते हैं
इस बैंक अकाउंट से 1 महीने में केवल 4 बार ही पैसे निकाले जा सकते हैं। इसमें एसबीआई या किसी दूसरे बैंक के एटीएम से निकाली जाने वाली रकम भी शामिल होगी। एक महीने में 4 बार निकासी के बाद फिर निकासी के लिए अगले महीने ही की जा सकेगी। 
(फाइल फोटो)

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos