बिजनेस डेस्क। ऐसे लोगों की कोई कमी नहीं है जो जरूरी डॉक्युमेंट्स नहीं होने के चलते बैंक में अपना अकाउंट नहीं खोल पाते हैं। आज के समय में हर किसी के लिए बैंक में खाता होना जरूरी है। इसके बिना उसे कई जरूरी सुविधाएं नहीं मिल सकतीं। साथ ही, बैंक में अकाउंट नहीं होने पर जरूरतमंद लोगों को सरकारी योजनाओं का फायदा भी नहीं मिल सकता। इस समस्या को देखते हुए देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने बिना जरूरी डॉक्युमेंट्स ( KYC) के ही अकाउंट खोलने की सुविधा शुरू की है। यह खाता बैंक के बेसिक सेविंग्स डिपॉजिट स्मॉल अकाउंट (SBI Basic savings Deposit Small Account) योजना के तहत खुलता है। जानें इसके बारे में।
(फाइल फोटो)