41 फैक्ट्रियों का 7 कंपनियों में विभाजन
ऑर्डिनेंस फैक्ट्री बोर्ड (OFB) की सभी 41 फैक्ट्रियों को जो 7 कंपनियों में विभाजित किया गया है। इनका वर्गीकरण इस तरह से किया गया है। गोला-बारूद से जुड़ी म्यूनेशन इंडिया लिमिटेड, राइफल, मशीनगन और तोप जैसे हथियार से जुड़ी एडवांस वैपन एंड इक्युपमेंट लिमिटेड, टैंक, BMP और ट्रक से जुड़ी आर्मर्ड व्हीकल्स ('अवनी'), सैनिकों की यूनिफॉर्म और टेंट से जुड़ी, ट्रूप कम्फर्ट लिमिटेड, ओप्टो-इलेक्ट्रोनिक्स से जुड़ी ऑपटिक्ल लिमिटेड, पैराशूट ग्रुप और एनसेलेरी-ग्रुप से जुड़ी यंत्र सिस्टम और लीडर्स इंडिया लिमिटेड के तौर पर ये कंपनियां कार्य करेंगी।(फाइल फोटो)