मेच्योरिटी से पहले फिक्स्ड डिपॉजिट बंद करने पर लगती है पेनल्टी, जानें किस बैंक ने जुर्माने से दी है राहत

Published : Jan 17, 2021, 12:23 PM IST

बिजनेस डेस्क। आज भी ज्यादातर लोग लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट के लिए बैंकों में फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) करवाते हैं। वैसे, आजकल बैंकों में फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दर कम कर दिए जाने से ज्यादा फायदा नहीं मिल पा रहा है, फिर भी लोगों के लिए इन्वेस्टमेंट का यह एक अच्छा ऑप्शन बना हुआ है। फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम अलग-अलग अवधि के लिए होते हैं। ये 6 महीने से 5 साल और इससे ज्यादा अवधि के लिए भी हो सकते हैं। फिक्स्ट डिपॉजिट करवाने पर मेच्योरिटी के पहले अगर कोई अपने अकाउंट को बंद कराना चाहता है या प्रीमेच्योर विदड्रॉअल करना चाहता है, तो इस पर पेनल्टी लगती है। वहीं, प्राइवेट सेक्टर के एक्सिस बैंक (Axis Bank) ने इसमें छूट दी है। जानें इसके बारे में। (फाइल फोटो)  

PREV
16
मेच्योरिटी से पहले फिक्स्ड डिपॉजिट बंद करने पर लगती है पेनल्टी, जानें किस बैंक ने जुर्माने से दी है राहत
हाल ही में एक्सिस बैंक ने 15 दिसंबर, 2020 या उसके बाद 2 साल या इससे ज्यादा टाइम के लिए बुक किए गए नए रिटेल टर्म डिपॉजिट पर समय पहले बंद करने पर जुर्माना नहीं लगाने की घोषणा की है। यह छूट नए फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) और रिकरिंग डिपॉजिट (RD) में मिलेगी। (फाइल फोटो)
26
एक्सिस बैंक ने कहा है कि पेनल्टी में इस छूट का फायदा उठाने के लिए कस्टमर्स को अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट या रिकरिंग डिपॉजिट को 15 महीने तक चालू रखना होगा। 15 महीने पूरे हो जाने के बाद अगर कस्टमर अपना फिक्स्ड डिपॉजिट या रिकरिंग डिपॉजिट अकाउंट बंद कराते हैं, तो उन्हें किसी भी तरह की प्री-मेच्योर पेनल्टी नहीं देनी होगी। (फाइल फोटो)
36
एक्सिस बैंक के एफडी और आरडी के कस्टमर अगर जमा योजना के तहत मूल धन के 25 फीसदी तक के बराबर पहली निकासी करते हैं, तो इस पर उन्हें किसी तरह की पेनल्टी नहीं देनी होगी। इससे ज्यादा की निकासी करने के लिए उन्हें इस बैंक की स्कीम के बारे में जानकारी लेनी होगी। (फाइल फोटो)
46
आम तौर पर बैंकों की फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम को तय समय से पहले बंद करने या प्रीमेच्योर विदड्रॉअल करने पर जुर्माना देना होता है। अलग-अलग बैंकों में जुर्माने की राशि में फर्क हो सकता है। वैसे, फिक्स्ड डिपॉजिट अकाउंट से प्रीमेच्योर विदड्रॉअल पर ब्याज राशि का 1 फीसदी पेनल्टी के तौर पर वसूल किया जाता है। (फाइल फोटो)
56
अगर किसी ने 5 साल के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम के तहत 1 लाख रुपए जमा किए हैं, तो 5 साल में ब्याज दर 7 फीसदी मिलेगी। वहीं, 1 साल के बाद फिक्स्ड डिपॉजिट तोड़ने पर 1 फीसदी पेनल्टी लगेगी। (फाइल फोटो)
66
फिक्स्ड डिपॉजिट में 1 साल पर ब्याज दर 6 फीसदी है। इसलिए 1 साल के बाद फिर्स्ड डिपॉजिट अकाउंट बंद करने पर 6 फीसदी ब्याज में से 1 फीसदी ब्याज घटा कर दिया जाएगा। इस तरह, कस्टमर को कुल 5 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा। (फाइल फोटो)

Recommended Stories