इनकम है कम तो ले सकते हैं सरल जीवन बीमा पॉलिसी, जानें इसमें कितना मिलता है रिस्क कवर
बिजनेस डेस्क। लाइफ इन्श्योरेंस पॉलिसी लेना हर किसी के लिए अच्छा होता है। इसमें मेच्योरिटी पर रिटर्न तो मिलता ही है, साथ ही किसी आपदा की स्थिति में परिवार को आर्थिक सहायता भी मिलती है। लाइफ इन्श्योरेंस पॉलिसी का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसमें लाइफ कवर मिलता है। इसका मतलब है कि अगर किसी वजह से लाइफ इन्श्योरेंस लेने वाले व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है, तो उसके परिवार को आर्थिक सुरक्षा मिलती है। लाइफ इन्श्योरेंस के कई तरह के प्लान होते हैं। इसके कुछ प्लान ऐसे होते हैं, जिसमें कम प्रीमियम जमा करना होता है। ऐसे प्लान में लाइफ कवर तो मिलता है, पर निवेश की गई राशि पर कोई मुनाफा नहीं मिलता। कुछ ऐसे प्लान होते हैं, जिनमें एक बार ही प्रीमियम की राशि जमा करनी पड़ती है। ये एक खास अवधि के लिए होते हैं। इन्हें टर्म प्लान कहते हैं। साल 2021 से सभी कंपनियां सरल जीवन बीमा (Saral Jeevan Bima) पॉलिसी दे रही हैं। इसे वे लोग भी खरीद सकते हैं, जिनकी आमदनी कम है। जानें इसके बारे में। (फाइल फोटो)
सरल जीवन बीमा (Saral Jeevan Bima) पॉलिसी एक स्टैंडर्ड टर्म इन्श्योरेंस पॉलिसी होगी। इसे खास तौर पर निम्न आय वर्ग के लोगों के लिए ही लाया गया है। इसके बारे में कंपनियों को पहले से ही ग्राहकों को जानकारी देनी होगी, ताकि वे आसानी से फैसला ले सकें। (फाइल फोटो)
सरल जीवन बीमा (Saral Jeevan Bima) पॉलिसी के तहत सभी बीमा कंपनियों के नियम और शर्तें एक समान होंगी। इसमें सम एश्योर्ड (कवर राशि) और प्रीमियम की राशि एक जैसी होगी। इससे यह फायदा होगा कि क्लेम के वक्त विवाद की संभावना बहुत कम रह जाएगी। (फाइल फोटो)
सरल बीमा पॉलिसी सभी बीमा कंपनियां देंगी। इससे कस्टमर्स को अलग-अलग बीमा कंपनियों के इस पलान की कीमतें और क्लेम सेटलमेंट रेश्यो की तुलना करने में आसानी होगी। (फाइल फोटो)
सरल जीवन बीमा पूरी तरह से एक टर्म लाइफ इन्श्योरेंस प्लान होगा। इसे 18 से 65 साल के लोग खरीद सकेंगे। इन्श्योरेंस रेग्युलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (IRDAI) द्वारा जारी दिशा निर्देशों के मुताबिक, इन पॉलिसी की अवधि 4 साल से लेकर 40 साल तक की होगी। (फाइल फोटो)
इन्श्योरेंस रेग्युलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (IRDAI) की गाइडलाइन्स के मुताबिक, सरल जीवन बीमा प्लान में 5 लाख से 25 लाख रुपए तक की पॉलिसी खरीदी जा सकती है। 25 लाख रुपए से ज्यादा की पॉलिसी सरल जीवन बीमा पलान के तहत नहीं ली जा सकेगी। (फाइल फोटो)
सरल जीवन बीमा पॉलिसी के जारी होने के बाद 45 दिनों के भीतर अगर पॉलिसीधारक की मृत्यु दुर्घटना के अलावा किसी दूसरी वजह से होती है, तो किसी तरह का कोई भुगतान नहीं किया जाएगा। वहीं, सरल जीवन बीमा के तहत कस्टमर्स को किसी भी तरह का मेच्योरिटी बेनिफिट या सरेंडर वैल्यू नहीं मिलेगा। (फाइल फोटो)
सरल जीवन बीमा पॉलिसी के तहत बीमा अवधि में कस्टमर की मृत्यु के बाद उसके नॉमिनी को बीमा राशि का क्लेम मिलेगा। वहीं, आत्महत्या के मामले में कंपनी किसी तरह का क्लेम नहीं स्वीकार करेगी। (फाइल फोटो)
सरल जीवन बीमा पॉलिसी लेने पर 3 तरह से पेमेंट किया जा सकता है। इसमें सिंगल प्रीमियम के साथ 5 से लेकर 10 साल के लिए प्रीमियम या नियमित तौर पर हर महीने प्रीमियम चुकाने का विकल्प है। सरल जीवन बीमा पॉलिसी को कोई भी व्यक्ति खरीद सकता है। (फाइल फोटो)