बिल गेट्स ने अमेरिका के 18 स्टेट में खरीदी 242,00 एकड़ जमीन, टेक टायकून से बनने जा रहे अब सबसे बड़े किसान

बिजनेस डेस्क। दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनियों में से एक माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) के फाउंडर बिल गेट्स (Bill Gates) अब अमेरिका के सबसे बड़े किसान बन गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिल गेट्स ने अमेरिका के 18 स्टेट में 2 लाख, 42 हजार फार्म लैंड यानी खेती की जमीन खरीदी है। इतनी ज्यादा जमीन खरीदने के बाद वे अमेरिका में खेती की जमीन के सबसे बड़े निजी मालिक (Private Owner) हो गए हैं।  बता दें कि दुनिया के इस सबसे बड़े टेक टायकून की योजना अब बड़े पैमाने पर खेती करने की है। बिल गेट्स दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं। (फाइल फोटो)

Asianet News Hindi | Published : Jan 16, 2021 10:01 AM IST
16
बिल गेट्स ने अमेरिका के 18 स्टेट में खरीदी 242,00 एकड़ जमीन, टेक टायकून से बनने जा रहे अब सबसे बड़े किसान
बिल गेट्स ने सिर्फ खेती की जमीन में ही इन्वेस्टमेंट नहीं किया है। उन्होंने हर तरह की जमीन में पैसा लगाया है। उन्होंने कुल 2,68,984 एकड़ जमीन खरीदी है, जो अमेरिका के 18 स्टेट में फैली है। इसमें एरिजोना में खरीदी गई जमीन पर बिल गेट्स की योजना स्मार्ट सिटी बनाने की है। (फाइल फोटो)
26
बिल गेट्स 65 साल के हो चुके हैं। अपनी पत्नी मेलिंडा गेट्स के साथ उन्होंने बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन (Bill & Melinda Gates Foundation) बना रखा है। यह फाउंडेशन कई तरह के सोशल वेलफेयर के कामों में भूमिका निभाता है। कोविड-19 वैक्सीन के लिए भी यह फाउंडेशन दुनिया के पैमाने पर काम कर रहा है। वहीं, जमीन खरीदने के बाद वे बड़े पैमाने पर खेती की योजना भी बना रहे हैं। (फाइल फोटो)
36
बिल गेट्स ने अमेरिका के लुसियाना स्टेट में 69 हजार एकड़, अरकान्सस में करीब 48 हजार एकड़ और एरिजोना में 25 हजार एकड़ खेती की जमीन खरीदी है। एरिजोना में उन्होंने हाउसिंग डेवलपमेंट योजना के लिए भी जमीन खरीदी है। बड़े पैमाने पर की गई जमीन की इस खरीद से संबंधित ज्यादा जानकारी अभी सार्वजनिक नहीं हुई है। (फाइल फोटो)
46
बिल गेट्स ने ये जमीन सीधे सौदा करके खरीदी है। इसके अलावा, उन्होंने पर्सनल इन्वेस्टमेंट एन्टिटी कास्केड कैपिटल इन्वेस्टमेंट (Cascade Capital Investment) के जरिए खरीदी है। जानकारी के मुताबिक, बिल गेट्स ने साल 2018 में अपने होम स्टेट वॉशिंगटन में 16 हजार एकड़ जमीन खरीदी थी। (फाइल फोटो)
56
वॉशिंगटन स्टेट में बिल गेट्स ने जो जमीन खरीदी है, उसमें हॉर्स हैवेन हिल्स एरिया (Horse Heaven Hills Area) की 14,500 एकड़ जमीन भी शामिल है। यह जमीन उन्होंने 1251 करोड़ रुपए में खरीदी थी, जो उस साल अमेरिका में सबसे महंगे दामों में खरीदी गई जमीन थी। कास्केड कैपिटल इन्वेस्टमेंट (Cascade Capital Investment) ने जमीन की खरीद के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी है। कंपनी ने सिर्फ यह कहा है कि वह सस्टेनेबल फार्मिंग (Sustainable Farming) में मदद करती है। (फाइल फोटो)
66
साल 2008 में बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन (Bill & Melinda Gates Foundation) ने यह घोषणा की थी कि उसके जरिए अफ्रीका और दुनिया के दूसरे विकासशील देशों के छोटे किसानों को खेती में मदद के लिए 2238 करोड़ रुपए की सहायता की जा रही है। बिल गेट्स ने कहा था कि उनका फाउंडेशन दुनिया से भुखमरी और गरीबी की समस्या को खत्म करने के लिए काम कर रहा है। (फाइल फोटो)
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos