अंबानी-अदानी नहीं, कोरोना से जंग में दान करने वाले दुनिया के टॉप 10 कारोबारियों में भारत से सिर्फ अजीम का नाम

नई दिल्ली.  कोरोना वायरस महामारी से लड़ाई के लिए दुनियाभर के 80 अरबपतियों ने जमकर दान दिया है। विप्रो के संस्थापक अजीम प्रेमजी ने भी कोरोना से लड़ाई में अहम भूमिका निभाई है। अजीम प्रेमजी ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में दिल खोलकर दान दिया जिसके कारण वो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। ट्विटर पर उनका नाम ट्रेंड कर रहा है। प्रेमजी दुनियाभर में सबसे ज्यादा दान दाने वाले लोगों में तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने इस महामारी से लड़ने के लिए करोड़ों का दान कर सुर्खियां पाईं। दुनिया भर में कोरोना वायरस महामारी से लाखों की मौत हो चुकी है। इस महामारी को देख बड़े-बड़े सेलेब्रिटी और बिजनेसमैन का दिल पसीजा और वे सरकार की मदद को आगे आए।

 

हम आपको कोरोना से जंग के लिए देश के 10 सबसे बड़े दानवीरों (Ten World's Highest Billenior Donation For Coronavirus Full List) की पूरी लिस्ट दिखा रहे हैं।

Asianet News Hindi | Published : May 10, 2020 8:50 AM IST / Updated: May 10 2020, 02:25 PM IST

111
अंबानी-अदानी नहीं, कोरोना से जंग में दान करने वाले दुनिया के टॉप 10 कारोबारियों में भारत से सिर्फ अजीम का नाम

पहले नंबर पर ट्विटर के जैक डॉर्सी और दूसरे नंबर पर माइक्रोसॉफ्ट के बिल गेट्स हैं। तीसरे नंबर पर भारत से एकमात्र अजीम प्रेमजी हैं। इन तीन लोगों ने दुनिया में सबसे ज्यादा दान दिया है। फोर्ब्स मैग्जीन के अनुसार, मार्च के बीच से वह निगाह रखे हुए हैं कि किस अरबपति ने कितनी राशि दान की है।

211

अजीम प्रेमजी अभी तक 132 मिलियन डॉलर (लगभग एक हजार करोड़ रुपये) दाने दे चुके हैं। दुनियाभर के 2,095 अरबपतियों में से अधिकतर ने अभी दान नहीं किया है और अगर किया भी है तो इस बारे में कोई खुलासा नहीं किया है।

311

जैक डॉर्सी 7500 करोड़ रुपये

411

बिल मेलिंडा गेट्स 1912 करोड़ रुपये

511

जॉर्ज सोरोस 975 करोड़ रुपये

611

जेफ बेजोस 750 करोड़ रुपये

711

एंड्रयू फॉरेस्ट 750 करोड़ रुपये

811

जेफ स्कोल 750 करोड़ रुपये

911

माइकल डेल 750 करोड़ रुपये

1011

माइकल ब्लूमबर्ग 558 करोड़ रुपये

1111

लिन एंड स्टैसी शुस्टरमैन 525 करोड़ रुपये

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos