बिजनेस डेस्क। आज के समय में सरकारी या प्राइवेट रोजगार के पीछे भागने की जगह कोई चाहे तो कम पूंजी में व्यवसाय शुरू कर अच्छी कमाई कर सकता है। ऐसे कई क्षेत्र हैं जिनमें घर पर ही सामान तैयार कर उसकी मार्केट में सप्लाई की जा सकती है और अच्छा-खासा मुनाफा कमाया जा सकता है। ऐसे घरेलू कारोबार की शुरुआत करने के लिए सरकार भी कई तरह से मदद करती है। अचार बनाने का काम भी ऐसा है, जिसे घर से काफी कम पूंजी में शुरू किया जा सकता है और इसके लिए किसी खास स्किल की भी जरूरत नहीं है।