अगर करते हैं क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल तो ये गलतियां पड़ सकती हैं भारी, जानें इनके बारे में

Published : Sep 11, 2020, 09:31 AM IST

बिजनेस डेस्क। आजकल काफी लोग क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने लगे हैं। डिजिटल लेन-देन में क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल बढ़ता ही जा रहा है। अब बड़े शहरों के साथ छोटे शहरों में भी लोग क्रेडिट कार्ड का यूज करने लगे हैं। ज्यादातर बैंकों ने अपने क्रेडिट कार्ड जारी किए हैं। इससे खरीददारी करना सुविधाजनक हो गया है। अगर आप ई-कॉर्मस बेवसाइट से कोई चीज किस्त पर खरीदना चाहते हैं, तो इसकी सुविधा अक्सर उन लोगों को ही मिलती है, जिनके पास क्रेडिट कार्ड हो। क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने के साथ उसकी सुरक्षा भी काफी मायने रखती है। क्रेडिट कार्ड यूजर्स को इससे किए जाने वाले हर ट्रांजैक्शन में काफी सतर्कता बरतने की जरूरत होती है, नहीं तो वे फ्रॉड के शिकार हो सकते हैं। जानें क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल में किन गलतियों से बचना चाहिए।  (फाइल फोटो)  

PREV
16
अगर करते हैं क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल तो ये गलतियां पड़ सकती हैं भारी, जानें इनके बारे में

नंबर किसी को नहीं बताएं
क्रेडिट कार्ड का नंबर किसी को नहीं बताना चाहिए।  चाहिए। यहां तक कि अगर बैंक की तरफ से भी क्रेडिट कार्ड संबंधी डिटेल मांगे जाते हों, तो कोई जानकारी नहीं देनी चाहिए। क्रेडिट कार्ड को लेकर पूरी तरह गोपनीयता बरतनी चाहिए।  
(फाइल फोटो)

26

किसी साइट पर जानकारी नहीं दें
क्रेडिट कार्ड से जुड़ी जानकारी किसी साइट पर शेयर नहीं करें। इस मामले में काफी सावधानी बरतने की जरूरत होती है। हर साइट सुरक्षित नहीं होती। 
(फाइल फोटो)

36

स्पैम ईमेल से रहें सावधान
कई बार आपके पास ऐसे ईमेल आ सकते हैं, जिनमें बीमारी या किसी बहाने से पैसा मांगा जाता है। उनमें क्रेडिट कार्ड के जरिए पैसा देने की बात लिखी होती है। ये स्पैम मेल होते हैं। इन्हें बिना ओपन किए डिलीट कर दें। 
(फाइल फोटो)

46

नए कार्ड के लिए अंतिम 4 डिजिट नहीं बताएं
अक्सर लोगों के पास नया क्रेडिट कार्ड बनाने के लिए फोन आते रहते हैं। ऐस लोगों की कमी नहीं है, जो एक से ज्यादा बैंकों के क्रेडिट कार्ड रखते हैं। अगर नया कार्ड बनाने के लिए कोई आपसे पहले के कार्ड का अंतिम 4 डिजिट बताने को कहे तो साफ मना कर दें। इससे आप सुरक्षित रहेंगे।
(फाइल फोटो)
 

56

लिंक्स पर क्रेडिट कार्ड सेट नहीं करें
अक्सर लोग सुविधा के लिए ऑनलाइन पेमेंट लिंक्स पर डेबिट या क्रेडिट कार्ड को सेट कर देते हैं। लेकिन ऐसा करने से कभी धोखा हो सकता है। इसलिए क्रेडिट कार्ड को ऑनलाइन लिंक्स पर सेट मत करें।
(फाइल फोटो)

66

ओटीपी गोपनीय रखें
क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हुए यह जरूरी है कि ओटीपी का पता किसी को नहीं चल सके। इस संबंध में पूरी गोपनीयता बरतना जरूरी है। ऐसा नहीं करने पर आप फ्रॉड के शिकार हो सकते हैं।   
(फाइल फोटो)
 

Recommended Stories