15 साल की मेच्योरिटी के लिए
अगर कोई पीपीएफ अकाउंट में अधिकतम मंथली जमा 12,500 रुपए और अधिकतम सालाना जमा 1,50,000 रुपए करता है, तो कुल निवेश 22,50,000 रुपए होगा। 7.1 फीसदी सालाना कम्पाउंडिग ब्याज दर के साथ 15 साल बाद मेच्योरिटी पर रकम 40,68,209 रुपए होगी। इस तरह ब्याज का फायदा 18,18,209 रुपए होगा।