बिजनेस डेस्क। अगर आप रिटायरमेंट के बाद हर महीने नियमित आय हासिल करना चाहते हैं और अभी तक आपने कोई पेंशन प्लान नहीं लिया है तो भारत सरकार की अटल पेंशन योजना में निवेश करना बेहतर होगा। इस योजना में रोज सिर्फ 7 रुपए का निवेश करने के बाद 5000 रुपए प्रति महीने की पेंशन पाई जा सकती है। इस योजना में 18 साल से 40 साल तक का कोई व्यक्ति निवेश कर सकता है। वहीं, जो लोग इस योजना में पहले से निवेश कर रहे हैं, उनके लिए यह जरूरी है कि 30 सितंबर से पहले अपने एपीवाई खाते को नियमित कर लें। ऐसा नहीं करने पर जुर्माना देना पड़ सकता है। बता दें कि कोरानावायरस महामारी के दौरान सरकार ने जून 2020 तक अटल पेंशन योजना (APY) में ऑटो डेबिट सुविधा को बंद कर दिया था। इसे 1 जुलाई से फिर शुरू कर दिया गया और योजना के सब्सक्राइबर्स को 30 सितंबर तक का समय दिया गया है। इसलिए यह सुनिश्चित कर लेना जरूरी है कि योजना में आपका कॉन्ट्रिब्यूशन अपडेट है या नहीं।