कितना देना होगा कॉन्ट्रिब्यूशन
आपको कितना कॉन्ट्रिब्यूशन देना होगा, यह इस बात से तय होता है कि 60 साल की उम्र के बाद आप कितनी राशि पेंशन के रूप में पाना चाहते हैं। अगर कोई 18 साल की उम्र में यह स्कीम लेता है, तो 1 से 5 हजार रुपए की पेंशन पाने के लिए 42 से 210 रुपए हर महीने भुगतान करना होगा। वहीं, अगर कोई 40 साल की उम्र में यह स्कीम लेता है तो उसे 291 रुपए से लेकर 1454 रुपए हर महीने जमा करना होगा।