रोज सिर्फ 7 रुपए जमा करने पर मिलेगी 5 हजार पेंशन, जुर्माने से बचने के लिए खाताधारी 30 सितंबर तक कर लें ये काम

बिजनेस डेस्क। अगर आप रिटायरमेंट के बाद हर महीने नियमित आय हासिल करना चाहते हैं और अभी तक आपने कोई पेंशन प्लान नहीं लिया है तो भारत सरकार की अटल पेंशन योजना में निवेश करना बेहतर होगा। इस योजना में रोज सिर्फ 7 रुपए का निवेश करने के बाद 5000 रुपए प्रति महीने की पेंशन पाई जा सकती है। इस योजना में 18 साल से 40 साल तक का कोई व्यक्ति निवेश कर सकता है। वहीं, जो लोग इस योजना में पहले से निवेश कर रहे हैं, उनके लिए यह जरूरी है कि 30 सितंबर से पहले अपने एपीवाई खाते को नियमित कर लें। ऐसा नहीं करने पर जुर्माना देना पड़ सकता है। बता दें कि कोरानावायरस महामारी के दौरान सरकार ने जून 2020 तक अटल पेंशन योजना (APY) में ऑटो डेबिट सुविधा को बंद कर दिया था। इसे 1 जुलाई से फिर शुरू कर दिया गया और योजना के सब्सक्राइबर्स को 30 सितंबर तक का समय दिया गया है। इसलिए यह सुनिश्चित कर लेना जरूरी है कि योजना में आपका कॉन्ट्रिब्यूशन अपडेट है या नहीं।
 

Asianet News Hindi | Published : Aug 12, 2020 5:26 AM IST
17
रोज सिर्फ 7 रुपए जमा करने पर मिलेगी 5 हजार पेंशन, जुर्माने से बचने के लिए खाताधारी 30 सितंबर तक कर लें ये काम

किसे मिल सकता है इसका फायदा
इस योजना के तहत 60 साल की उम्र पूरी होने पर हर महीने 1000 रुपए से लेकर 5000 रुपए तक की पेंशन मिलती है। इसमें 18 साल से लेकर 40 साल का कोई भी व्यक्ति निवेश कर सकता है। इस योजन में कम से कम 20 साल तक निवेश करना होता है। इस योजना में अकाउंट खोलने के लिए सेविंग्स बैंक अकाउंट, आधार कार्ड और मोबाइल नंबर का होना जरूरी है

27

कैसे दे सकते हैं कॉन्ट्रिब्यूशन
इस योजना में हर महीने, 3 महीने पर या 6 महीने पर निवेश किया जा सकता है। यह कॉन्ट्रिब्यूशन ऑटो डेबिट होता है। इसका मतलब है कि तय राशि आपके अकाउंट से कट कर अपने आप आपके पेंशन खाते में जमा हो जाएगी। 

37

कितना देना होगा कॉन्ट्रिब्यूशन
आपको कितना कॉन्ट्रिब्यूशन देना होगा, यह इस बात से तय होता है कि 60 साल की उम्र के बाद आप कितनी राशि पेंशन के रूप में पाना चाहते हैं। अगर कोई 18 साल की उम्र में यह स्कीम लेता है, तो 1 से 5 हजार रुपए की पेंशन पाने के लिए  42 से 210 रुपए हर महीने भुगतान करना होगा। वहीं, अगर कोई 40 साल की उम्र में यह स्कीम लेता है तो उसे 291 रुपए से लेकर 1454 रुपए हर महीने जमा करना होगा।
 

47

कॉन्ट्रिब्यूशन पर निर्भर है पेंशन की रकम
इस योजना में अगर कोई ज्यादा कॉन्ट्रिब्यूशन करता है तो रिटायरमेंट के बाद उसे उतनी ही ज्यादा पेंशन मिलेगी। इस योजना में उन लोगों को ज्यादा फायदा होता है, जो तम उम्र से निवेश शुरू कर देते हैं।

57

टैक्स में छूट
इस स्कीम में निवेश करने पर इनकम टैक्स के सेक्शन 80 सी के तहत टैक्स बेनिफिट के लिए भी क्लेम किया जा सकता है। योजना में निवेश करने पर 1.5 लाख रुपए तक का टैक्स लाभ हासिल किया जा सकता है। 

67

कैसे खोल सकते हैं अकाउंट
इस योजना के लिए आप किसी भी बैंक में अकाउंट खोल सकते हैं। अटल पेंशन योजना का फॉर्म डाउनलोड कर उसे भरने के बाद बैंक के ब्रांच में जमा करना होगा। इसके साथ आधार कार्ड की फोटो कॉपी और अपना मोबाइल नंबर भी देना होगा। एप्लिकेशन अप्रूव्ड होने के बाद कन्फर्मेशन का मैसेज आएगा। इसके बाद आपकी उम्र के आधार पर हर महीने कॉन्ट्रिब्यूशन की राशि तय हो जाएगी।

77

कब हुई थी योजना की शुरुआत
अटल पेंशन योजना की शुरुआत 9 मई, 2015 को हुई थी। इस योजना का संचालन पेंशन रेग्युलेटरी एंड डेवलपमेंट फंड अथॉरिटी (PFRDA) द्वारा किया जाता है। इस अथॉरिटी के मुताबिक, मई, 2020 तक इस योजना से 2.23 करोड़ लोग जुड़ चुके हैं। पिछले वित्त वर्ष में इस योजना से करीब 70 लाख लोग जुड़े थे।   

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos