मोदी सरकार की इन योजनाओं में कम निवेश में पा सकते हैं मंथली पेंशन, बुढ़ापे में नहीं रहेगी कोई चिंता

बिजनेस डेस्क। आज के समय में हर आदमी के लिए यह जरूरी हो गया है कि वह अपने भविष्य की सुरक्षा के लिए जरूर कोई न कोई व्यवस्था कर ले। इसकी वजह यह है कि नौकरी चाहे सरकारी हो या प्राइवेट, अब नियमित पेंशन की व्यवस्था खत्म हो चुकी है। ऐसे में, जब कोई रिटायर करता है तो उसके सामने कई तरह की समस्याएं पैदा हो जाती हैं। इसलिए भविष्य के लिए आर्थिक सुरक्षा का इंतजाम कर लेना बहुत जरूरी है। खासकर, वे लोग जिनकी आमदनी कम है और जो असंगठित क्षेत्र में काम कर रहे हैं, उन्हें भविष्य के लिए जरूर बचत करनी चाहिए। केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) ने ऐसी कुछ योजनाएं शुरू की हैं, जिनमें छोटी रकम का निवेश कर बुढ़ापे में हर महीने पेंशन हासिल की जा सकती है।
(फाइल फोटो)
 

Asianet News Hindi | Published : Dec 26, 2020 6:22 AM IST

16
मोदी सरकार की इन योजनाओं में कम निवेश में पा सकते हैं मंथली पेंशन, बुढ़ापे में नहीं रहेगी कोई चिंता
केंद्र सरकार ने असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगों के लिए 'प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना' (Pradhanmantri Shram Yogi Mandhan Yojana) शुरू की है। इस योजना से जुड़े लोगों को 60 साल की उम्र के बाद हर महीने 3000 रुपए पेंशन मिलती है। 18 साल से 40 साल के बीच की उम्र के लोग इस योजना का फायदा ले सकते हैं। (फाइल फोटो)
26
अगर कोई व्यक्ति 18 साल की उम्र में इस योजना से जुड़ता है, तो उसे हर महीने 55 रुपए जमा करने होंगे। वहीं, कोई व्यक्ति अगर 40 साल की उम्र में इस योजना से जुड़ता है, तो उसे हर महीने 200 रुपए जमा करने होंगे। इस योजना से जुड़ने वालों की मंथली इनकम 15,000 रुपए से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। (फाइल फोटो)
36
केंद्र सरकार ने पीएम किसान मानधन योजना (PM Kisan Mandhan Yojana) भी शुरू की है। इस योजना के तहत किसानों को 60 साल की उम्र के बाद कम से कम 3000 रुपए की पेंशन दी जाती है। पीएम किसान मानधन में जितना किसान प्रीमियम देंगे, उतना सरकार भी किसान के अकाउंट में जमा कराती है। (फाइल फोटो)
46
पीएम किसान मानधन योजना से अगर कोई 18 साल की उम्र से जुड़ता हैं तो उसे हर महीने 55 रुपए जमा करना होता है। वहीं, 30 साल की उम्र में इस योजना से जुड़ने वाले को हर महीने 110 रुपए और 40 साल की उम्र योजना से जुड़ने पर हर महीने 200 रुपए जमा करने होते हैं। इस स्कीम में वही किसान आवेदन कर सकते हैं, जिनके पास अधिकतम 2 हेक्टेयर तक खेती की जमीन हो। (फाइल फोटो)
56
केंद्र सरकार की अटल पेंशन योजना (APY) में असंगठित क्षेत्र (Unorganized Sector) में काम करने वाले लोगों को 1 हजार रुपए से लेकर 5 हजार रुपए तक हर महीने पेंशन दी जाती है। इस योजना में 18 से 40 साल तक की उम्र का कोई भी व्यक्ति अकाउंट खुलवा सकता है। (फाइल फोटो)
66
इन सरकारी पेंशन योजनाओं की सबसे खास बात यह है कि जितनी जल्दी इनमें निवेश शुरू किया जाएगा, उतना ही ज्यादा फंड जमा होगा। इससे पेंशन की रकम ज्यादा मिलती है। पेंशन की शुरुआत 60 साल की उम्र से हो जाती है। (फाइल फोटो)
Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos