सिर्फ 42 रुपए में मिलेगी जिंदगी भर पेंशन, करोड़ों लोग ले रहे हैं इस सरकारी स्कीम का फायदा

बिजनेस डेस्क। आज के समय में ज्यादातर नौकरी पेशा लोगों को पेंशन की सुविधा नहीं मिल रही है। प्राइवेट नौकरियों की तो छोड़ें, सरकारी नौकरियों में भी अब नियमित पेंशन की सुविधा खत्म हो गई है। इससे रिटायरमेंट के बाद नियमित आमदनी का प्रबंध करना लोगों के लिए जरूरी हो गया है। रिटायरमेंट के बाद लोगों को आर्थिक परेशानी का सामना नहीं करना पड़े, इसके लिए सरकार ने एक बेहद अच्छी योजना की शुरुआत कर रखी है। इस योजना का नाम अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) है।  इस योजना में मामूली रकम का निवेश कर रिटायरमेंट की उम्र यानी 60 साल के बाद नियमित पेंशन हासिल की जा सकती है। जानें इस योजना के बारे में।
(फाइल फोटो)
 

Asianet News Hindi | Published : Dec 26, 2020 3:01 AM IST
18
सिर्फ 42 रुपए में मिलेगी जिंदगी भर पेंशन, करोड़ों लोग ले रहे हैं इस सरकारी स्कीम का फायदा
अटल पेंशन योजना (APY) केंद्र सरकार की एक सोशल सिक्युरिटी स्कीम है। इस योजना के तहत केंद्र सरकार असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को 1 हजार रुपए से लेकर 5 हजार रुपए प्रति महीने पेंशन देती है। इसके लिए इस योजना में खाता खुलवाना पड़ता है। (फाइल फोटो)
28
अटल पेंशन योजना (APY) में 18 से 40 साल की उम्र का कोई भी व्यक्ति अकाउंट खुलवा सकता है। इस योजना की सबसे खास बात यह है कि जितनी जल्दी इसमें निवेश शुरू किया जाएगा, उतना ही ज्यादा फंड जमा होगा। इसी हिसाब से पेंशन की रकम भी मिलेगी। (फाइल फोटो)
38
अटल पेंशन योजना (APY) के खाताधारकों की संख्या अब 2.4 करोड़ से भी ज्यादा हो गई है। वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान 260 एपीवाई सर्विस प्रोवाइडर्स (APY Service Providers) के जरिए 17 लाख से से ज्यादा खाते इस स्कीम में खोले गए हैं। बता दें कि 20 अगस्त, 2020 तक अटल पेंशन योजना के सब्सक्राइबर्स की संख्या 2.4 करोड़ को पार कर गई थी। (फाइल फोटो)
48
जानकारी के मुताबिक अटल पेंशन योजना (APY) में अंशधारकों की संख्या इस साल अक्टूबर के अंत में 34.51 फीसदी बढ़कर 2.45 करोड़ पहुंच गई। यह एक साल पहले अक्टूबर 2019 में 1.82 करोड़ थी। (फाइल फोटो)
58
अटल पेंशन योजना (APY) के तहत खाताधारक की मृत्यु के बाद भी उसके परिवार को आर्थिक मदद मिलती रहती है। इस योजना में सिर्फ 42 रुपए से भी निवेश शुरू किया जा सकता है। इस योजना का लाभ लेने लिए 18 साल की उम्र का होना जरूरी है। (फाइल फोटो)
68
18 साल की उम्र से अगर कोई हर महीने सिर्फ 42 रुपए का निवेश अटल पेंशन योजना (APY) में करता है, तो 60 साल की उम्र में 1 हजार रुपए हर महीने मिलेंगे। वहीं, हर महीने 210 रुपए का निवेश करने पर हर महीने 5 हजार रुपए मिलेंगे। (फाइल फोटो)
78
अटल पेंशन योजना (APY) के तहत अगर 60 साल से पहले ही योजना से जुड़े किसी व्‍यक्ति की मृत्यु हो जाती है, तो उसकी पत्नी इस योजना में पैसे जमा करना जारी रख सकती है। 60 साल के बाद उसे हर महीने पेंशन मिलेगी। दूसरा विकल्‍प यह है कि पत्नी अपने पति की मौत के बाद एकमुश्त रकम हासिल करने का दावा कर सकती है। अगर पत्नी की भी मौत हो जाती है तो एक एकमुश्त रकम उनके नॉमिनी को दे दी जाती है। (फाइल फोटो)
88
पेंशन फंड रेग्युलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) के मुताबिक, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) मे चालू वित्त वर्ष में अटल पेंशन योजना के सबसे ज्यादा खाते खोले गए हैं। वहीं प्राइवेट बैंकों और पेमेंट बैंकों में इस स्कीम के तहत खाते खोले गए हैं। (फाइल फोटो)
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos