यहां इन्वेस्टमेंट करने पर 10 साल में ही मिल चुका है 4.5 गुना रिटर्न, जानें डिटेल्स

बिजनेस डेस्क। कम समय में ज्यादा मुनाफा हासिल करने के लिए म्यूचुअल फंड्स में भी काफी लोग निवेश करते हैं। म्यूचुअल फंड्स में दूसरी इन्वेस्टमेंट स्कीम की तुलना में ज्यादा रिटर्न हासिल होता है। लेकिन इसके लिए किसी फाइनेंस एडवाइजर से सलाह लेनी चाहिए। हाल ही में सिक्युरिटी एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) ने मल्टीकैप म्यूचुअल फंड के अलोकेशन के नियमों में बदलाव किया है। इसके बाद ये फिर से चर्चा में आ गए हैं। SEBI के नए नियम के मुताबिक, मल्टीकैप के लिए कम से कम 25 फीसदी अलोकेशन स्मॉलकैप में करना जरूरी होगा। माना जा रहा है कि इससे स्मॉलकैप में बड़ी खरीददारी होगी और स्मॉलकैप शेयरों में तेजी आएगी। 
(फाइल फोटो)
 

Asianet News Hindi | Published : Sep 24, 2020 6:14 AM IST / Updated: Sep 24 2020, 11:46 AM IST

16
यहां इन्वेस्टमेंट करने पर 10 साल में ही मिल चुका है 4.5 गुना रिटर्न, जानें डिटेल्स

स्मॉलकैप फंड में मिलेगा फायदा
इसका फायदा स्मॉलकैप फंड को मिलेगा। ये फंड अपना पैसा छोटी कंपनियों में लगाते हैं। वैसे भी स्मालकैप अभी अट्रैक्टिव वैल्युएशन पर हैं और इकोनॉमी में रिकवरी होने पर इनमें तेजी आने की संभावना है। ऐसे में, पिछले 10 साल के परफॉर्मेंस के बेसिस पर कुछ स्कीम में पैसा लगाना फायदे का सौदा हो सकता है।
(फाइल फोटो)

26

जानें कैसे आएगी तेजी
एमके ग्लोबल की रिसर्च के अनुसार, नए नियम के बाद अब इन स्कीम को स्मॉलकैप में 28000 करोड़ की नई खरीददारी करनी होगी। वहीं, मिडकैप में इन्हें 13500 करोड़ रुपए की खरीददारी करनी होगी। साथ ही, लॉर्जकैप सेगमेंट में इन्हें करीब 41100 करोड़ की बिकवाली करनी होगी। ऐसा होने पर साफ है कि मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में तेजी आएगी। जानें कुछ प्रमुख स्मॉलकैप फंडों के बारे में।
(फाइल फोटो)

36

SBI स्मॉलकैप फंड
इसमें 10 साल का रिटर्न 16.69 फीसदी रहा है। 10 साल में 1 लाख की वैल्यू 4.68 लाख रुपए की रही है। वहीं, 10 साल में 10 हजार मंथली एसआईपी की वैल्यू 32.73 लाख रुपए रही। इसमें कम से कम निवेश 5,000 रुपए का करना होता है। सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) के तहत 500 रुपए का कम से कम निवेश जरूरी है। कंपनी के एसेट्स  31 अगस्त, 2020 तक 5,039 करोड़ रुपए के साथ एक्सपेंस रेश्यो 1.88 फीसदी रहा है। इसमें रिस्क ग्रेड एवरेज से कम रहा है। टॉप होल्डिंग: Elgi इक्युपमेंट, पीआई इंडस्ट्रीज, जेके सीमेंट, ब्लू स्टार, सिटी यूनियन बैंक।
(फाइल फोटो)
 

46

निप्पॉन इंडिया स्मॉलकैप फंड
इसमें 10 साल का रिटर्न 15.24 फीसदी रहा है। 10 साल में 1 लाख की वैल्यू  4.13 लाख तक रही है। वहीं, 10 साल में 10 हजार मंथली एसआईपी की वैल्यू 28.69 लाख रुपए रही। कम से कम निवेश 5,000 रुपए करना होता है। सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) में कम से 100 रुपए का निवेश जरूरी है। कंपनी के एसेट्स 31 अगस्त, 2020 तक 9,285 करोड़ रुपए और एक्सपेंस रेश्यो 1.77 फीसदी रहा है। रिस्क ग्रेड एवरेज से ज्यादा है।टॉप होल्डिंग: दीपक नाइट्राइट, नवीन फ्लोरीन, क्रेडिट एसेस ग्रामीण, ट्यूब इन्वेस्टमेंट, Affle (India)
(फाइल फोटो)
 

56

DSP स्मॉलकैप फंड
इसमें 10 साल में रिटर्न 12.76 फीसदी मिला है।10 साल में 1 लाख की वैल्यू 3.32 लाख रही है। वहीं, 10 साल में 10 हजार मंथली सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) की वैल्यू 25.70 लाख
रुपए रही। इसमें कम से कम 500 रुपए का निवेश करना होता है। सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान में भी  500 रुपए का निवेश करना होगा। कंपनी के एसेट्स 31 अगस्त, 2020 तक 5149 करोड़  रुपए और एक्सपेंस रेश्यो: 2 फीसदी रहा है। रिस्क ग्रेड एवरेज से ज्यादा है। टॉप होल्डिंग: अतुल इंडस्ट्रीज, इप्का लैब, APL अपोलो ट्यूब, ट्यूब इन्वेस्टमेंट, आरती ड्रग्स।
(फाइल फोटो)
 

66

Kotak स्मॉलकैप फंड
इसमें 10 साल का रिटर्न 10.69 फीसदी रहा है। 10 साल में 1 लाख की वैल्यू 2.76 लाख रुपए और 10 साल में 10 हजार मंथली एसआईपी की वैल्यू 23.20 लाख रुपए रही। कम से कम निवेश 5,000 रुपए करना होता है। सिस्टमैटक इन्वेस्टमेंट प्लान  (SIP) में कम से कम 1,000 रुपए का निवेश जरूरी है।  कंपनी के एसेट्स 31 अगस्त, 2020 तक 1667 करोड़ 2.18 फीसदी एक्सपेंस रेश्यो के साथ रहे हैं। रिस्क ग्रेड एवरेज से कम रहा है। टॉप होल्डिंग: सेंचुरी प्लाईबोर्ड, जेके सीमेंट, शील फोम, हॉकिंस कूकर डिक्सॉन टेक्नोलॉजी।
(फाइल फोटो)


 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos