Post Office की इन स्कीम्स में इन्वेस्टमेंट पर मिलता है सबसे ज्यादा मुनाफा, जानें इनके बारे में

बिजनेस डेस्क। कोरोना महामारी के इस दौर में ज्यादातर लोगों की आमदनी कम हो गई है। ऐसे में, किसी के लिए भी बचत कर पाना आसान नहीं है। फिर भी आने वाले समय की जरूरतों को देखते हुए छोटी बचत करना अच्छा रहता है। छोटी बचत के लिए पोस्ट ऑफिस (Post Office) की स्कीम्स सबसे अच्छी होती है। इन स्कीम्स में निवेश करने के कई फायदे हैं। सरकारी गारंटी होने के कारण जहां इनमें किसी तरह का कोई जोखिम नहीं होता है, वहीं रिटर्न भी बेहतर मिलता है। जानें पोस्ट ऑफिस की किस स्कीम में कितना मिलता है ब्याज।
(फाइल फोटो)
 

Asianet News Hindi | Published : Oct 10, 2020 4:04 AM IST / Updated: Oct 10 2020, 09:36 AM IST

17
Post Office की इन स्कीम्स में इन्वेस्टमेंट पर मिलता है सबसे ज्यादा मुनाफा, जानें इनके बारे में

नेट बैंकिंग की सुविधा
पोस्ट ऑफिस में खाता खोलने पर भी अब नेट बैंकिंग (Internet Banking) की सुविधा का लाभ उठाया जा सकता है। पोस्ट ऑफिस में यह सुविधा शुरू हो जाने से अब घर बैठे ही खाते से जुड़े सारे जरूरी काम निपटाए जा सकते हैं, साथ ही कहीं भी पैसा ट्रांसफर किया जा सकता है। 
(फाइल फोटो)

27

नेट बैंकिंग की शर्तें
पोस्ट ऑफिस में  जिन लोगों का बचत खाता है, वे अगर नेट बैंकिंग की सुविधा का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो इसके लिए कुछ शर्तें हैं। नेट बैंकिंग का इस्तेमाल करने के लिए  KYC संबंधी दस्तावेज, एक्टिव एटीएम कार्ड और अकाउंट से मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए। साथ ही, अकाउंट से ईमेल आईडी रजिस्टर्ड होना चाहिए। इसके अलावा, अकाउंट से पैन कार्ड नंबर भी रजिस्टर्ड होना चाहिए।
(फाइल फोटो)
 

37

3 महीने पर ब्याज दरों में हो सकता है बदलाव
पोस्ट ऑफिस की स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स में जमा राशि पर मिलने वाले ब्याज में हर तीसरे महीने बदलाव हो सकता है। इसके बारे में नोटिफिकेशन जारी करके जानकारी दी जाती है। इस साल यही लगातार तीसरी तिमाही है, जब पोस्ट ऑफिस की स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स की ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। 
(फाइल फोटो)
 

47

सीनियर सिटिजंस सेविंग्स स्कीम
पोस्ट ऑफिस की सीनियर सिटिजंस सेविंग्स स्कीम (SCSS) पर ब्याज 7.4 फीसदी सालाना की दर से मिलेगा। इस स्कीम पर ब्याज तिमाही आधार पर दिया जाता है। वहीं, सेविंग्स डिपॉजिट पर ब्याज दर 4 फीसदी सालाना की दर से दिया जाता है।
(फाइल फोटो)

57

सुकन्या समृद्धि योजना
पोस्ट ऑफिस की सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) बेटियों के भविष्य को सुरक्षित करने की सबसे बेहतरीन योजना है। इस योजना में निवेश करने पर 7.6 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है। यह ब्याज दर इस वर्ष की तीसरी तिमाही यानी अक्टूबर से दिसंबर तक के लिए लागू है।
(फाइल फोटो)

67

किसान विकास पत्र और टाइम डिपॉजिट
पोस्ट ऑफिस की किसान विकास पत्र ((KVP) और टाइम डिपॉजिट (TD) भी निवेश के लिए बेहतर योजनाएं हैं। किसान विकास पत्र में निवेश करने पर 6.9 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है। पोस्ट ऑफिस की 1 से 5 साल के लिए टाइम डिपॉजिट में 6.7 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है। इसका भुगतान तिमाही आधार पर होता है। 
(फाइल फोटो)

77

रिकरिंग डिपॉजिट और नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट
पोस्ट ऑफिस के नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSS) पर 6.8 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा। वहीं, 5 साल के लिए रिकरिंग डिपॉजिट  (RD) पर 5.8 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा। पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) पर तीसरी तिमाही में 7.1 फीसदी की दर से ब्याज निर्धारित किया गया है। 
(फाइल फोटो)
 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos