त्योहारी सीजन में इन तरीकों से करेंगे खरीददारी तो होगी बड़ी बचत, जानें ये टिप्स

बिजनेस डेस्क। त्योहारी सीजन शुरू हो चुका है। त्योहारों पर लोग खरीददारी जरूर करते हैं। त्योहारों के मौके पर कई कंपनियां तरह-तरह के ऑफर्स लेकर आती हैं। हर तरह की चीजों पर डिस्काउंट दिए जाते हैं। अब त्योहारों के मौके पर ई-कॉमर्स कंपनियां फेस्टिव सेल लेकर आ रही हैं। अमेजन (Amazon) ने जहां ग्रेट इंडियन फेस्टिवल (Great Indian Festival) सेल लॉन्च किया है, वहीं फ्लिपकार्ट (Flipkart) बिग बिलियन डेज (Flipkart Big Billion Days) सेल लेकर आ रही है। आम दुकानदार भी त्योहारी सीजन में सामानों की बिक्री पर छूट देते हैं। ऐसे में, लोग गैरजरूरी चीजों की भी खरीददारी कर लेते हैं, जिनसे कोई फायदा नहीं होता। त्योहारों पर अगर प्लान बना कर खरीददारी की जाए, तो गैरजरूरी खर्चे से बचा जा सकता है। इसके लिए जानें कुछ टिप्स।
(फाइल फोटो)
 

Asianet News Hindi | Published : Oct 8, 2020 8:58 AM IST

16
त्योहारी सीजन में इन तरीकों से करेंगे खरीददारी तो होगी बड़ी बचत, जानें ये टिप्स

खरीददारी के लिए बनाएं बजट
त्योहारों पर खरीददारी के लिए बजट बनाना अच्छा रहता है। ज्यादातर लोगों को दिवाली के मौके पर बोनस मिलता है। अगर सोच-समझ कर खर्च किया जाए तो इससे बचत की जा सकती है। इसलिए उन चीजों की एक लिस्ट जरूर बना लें, जिन्हें खरीदना जरूरी हो। इसके साथ ही अपने बजट का भी ध्यान रखें।
(फाइल फोटो)

26

ज्यादा छूट के लालच में नहीं पड़ें
त्योहारी सीजन में ई-कॉमर्स कंपनियां तरह-तरह के ऑफर्स ला रही हैं। कस्टमर्स को आकर्षित करने के लिए वे कई प्रोडक्ट्स पर बहुत ज्यादा छूट दे रही हैं। लेकिन छूट के चक्कर में गैरजरूरी चीजों की खरीददारी करना कभी अच्छा नहीं रहता। पहले अपनी जरूरतों को समझें और उनके हिसाब से ही खरीददारी करें। ज्यादा छूट पाने के चक्कर में वैसी चीजों को खरीदने से कोई फायदा नहीं, जिनका आप इस्तेमाल नहीं कर सकें।
(फाइल फोटो)
 

36

बजट के अंदर ही करें खरीददारी
त्योहारी सीजन में लोग क्रेडिट कार्ड के जरिए जरूरत से ज्यादा खरीददारी इसलिए भी कर लेते हैं, क्योंकि वे सोचते हैं कि बाद में क्रेडिट कार्ड का बिल चुका देंगे। लेकिन इससे फाइनेंस पर ज्यादा दबाव बढ़ सकता है। इसके बजाय पेमेंट देकर खरीददारी करना ज्यादा बेहतर विकल्प हो सकता है। क्रेडिट कार्ड से खरीददारी करने पर अगर समय पर भुगतान नहीं कर सके तो ज्यादा बिल देना पड़ता है।
(फाइल फोटो)
 

46

सही समय का रखें ख्याल
त्योहारी सीजन में समय से बहुत पहले ही कंपनियां अपनी बिक्री बढ़ाने के लिए प्रोडक्ट्स के नए मॉडल लॉन्च करने लगती हैं। इसके साथ ही वे उन पर ज्यादा छूट की भी घोषणा करती हैं। ऐसे में, यह देखना जरूरी होता है कि कब अपनी जरूरत का प्रोडक्ट खरीदें, ताकि ज्यादा फायदा हो सके। जब त्योहार बिल्कुल करीब आ जाते हैं, तो कंपनियां ज्यादा छूट देने लगती हैं। 
(फाइल फोटो)
 

56

कीमतों की करें तुलना
त्योहारी सीजन पर खरीददारी करने से पहले ई-कॉर्मस वेबसाइटों पर सामानों की कीमतों की तुलना जरूर कर लें। अलग-अलग वेबसाइटों पर कीमतें अलग हो सकती हैं। इसके अलावा लोकल दुकानदारों से भी दाम का पता करें। कई बार ऑनलाइन शॉपिंग से ज्यादा फायदा दुकानों से खरीददारी करने में होता है। 
(फाइल फोटो)

66

बचत और क्वालिटी का रखें ध्यान
त्योहारी खरीदादारी में बचत के साथ ही साथ चीजों की क्वालिटी का ध्यान भी रखना जरूरी होता है। कई बार सस्ते के चक्कर में लोग ऐसा सामान खरीद लेते हैं, जिनकी क्वालिटी अच्छी नहीं होती। वे जल्दी ही खराब हो जाते हैं। इस बात का ध्यान रखें कि फेस्टिव सेल में खरीदी गई चीजें जल्दी वापस नहीं ली जातीं। 
(फाइल फोटो)
  
 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos