1000 रुपए से कर सकते हैं निवेश
एनपीएस (NPS) के तहत दो तरह के अकाउंट खुलते हैं टियर-1 और टियर-2। टियर-1 रिटायरमेंट अकाउंट होता है, वहीं टियर-2 एक वॉलन्टियरी अकाउंट है, जिसमें कोई भी वेतनभोगी निवेश कर सकता है। टियर-1 अकाउंट खुलने के बाद ही टियर-2 खाता खुलता है। एनपीएस टियर-1 को एक्टिव रखने के लिए सालाना कॉन्ट्रिब्यूशन 6,000 रुपए से घटाकर अब 1,000 रुपए कर दिया गया है। इस अकाउंट को 65 साल की उम्र तक चलाया जा सकता है। एनपीएस (NPS) में निवेश पर 40 फीसदी एन्युटी खरीदना जरूरी है। वहीं, 60 फीसदी रकम 60 साल की उम्र के बाद एकमुश्त निकाली जा सकती है। अगर न्यूनतम सालाना निवेश नहीं किया जाता है तो खाते को फ्रीज कर उसे निष्क्रिय कर दिया जाता है।
(फाइल फोटो)