पब्लिक प्रोविडेंट फंड
देश की सबसे सुरक्षित और सबसे अच्छा ब्याज देने वाली स्कीम पीपीएफ (PPF) है। इस स्कीम के तहत निवेश करने इनकम टैक्स में छूट भी मिलती है। इसे हर लिहाज से बहुत अच्छी स्कीम माना गया है। अगर कोई पीपीएफ में 4000 रुपए महीने जमा करता है, तो 15 साल में 7.20 लाख रुपए जमा हो जाएंगे। वहीं, इस जमा राशि पर 5.81 लाख रुपए ब्याज के रूप में मिलेंगे। इस तरह मेच्योरिटी पर कुल मिलाकर 1,301,827 रुपए मिलेंगे।
(फाइल फोटो)