बिजनेस डेस्क। आज के समय में लाइफ इन्श्योरेंस करवाना हर किसी के लिए जरूरी हो गया है। देश में लाइफ इन्श्योरेंस कॉरपोरेशन (LIC) के अलावा भी कई ऐसी कंपनियां हैं, जो लाइफ इन्श्योरेंस की स्कीम निकालती हैं। इनमें कई प्राइवेट कंपनियां भी हैं। वहीं, हाल में इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक ((IPPB) ने पीएनबी मेटलाइफ इंडिया इन्श्योरेंस कंपनी लिमिटेड (PNB MetLife) के साथ मिल कर प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) को लॉन्च किया है। इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक सरकारी क्षेत्र का बैंक है, जिसकी शुरुआत साल 2018 में की गई। इसका संचालन इंडिया पोस्ट करता है। वहीं, मेटलाइफ इंडिया इन्श्योरेंस भी पंजाब नेशनल बैंक का उपक्रम है, जो सरकरी बैंक है। जानें इस इन्श्योरेंस योजना के बारे में विस्तार से।
(फाइल फोटो)