'टीवी पर आता हूं समझ में नहीं' बजट पर वायरल हो रहे हैं ऐसे ऐसे फनी मीम्स

नई दिल्ली. वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने साल 2020-21 का आम बजट पेश किया है। यह दोबारा सत्ता में आने के बाद मोदी सरकार का पहला बजट है। आर्थिक सुस्ती और बेरोजगारी को लेकर सरकार विपक्ष के निशाने पर है। ऐसे में जनता को भी इस बजट से काफी उम्मीदें हैं। सोशल मीडिया पर ट्रैलर्स बजट को लेकर काफी फनी मूड में नजर आ रहे हैं। बजट के दिन देश के मिडिल क्लास की उम्मीदों को लेकर मीम्स शेयर किए जा रहे हैं वहीं बजट के दिन हर दूसरे शख्स के अर्थशास्त्री बन जाने का भी मजाक उड़ रहा है। तो अधिकतर लोग 'टीवी पर आता हूं समझ में नहीं कह' अपना गुणा-भाग कमजोर होने का मजाक उड़ा रहे हैं।

Asianet News Hindi | Published : Feb 1, 2020 7:20 AM IST / Updated: Feb 01 2020, 01:03 PM IST
112
'टीवी पर आता हूं समझ में नहीं' बजट पर वायरल हो रहे हैं ऐसे ऐसे फनी मीम्स
आइए देखते हैं आखिर सोशल मीडिया पर बजट 2020 को लेकर कैसे-कैसे रिएक्शन आ रहे हैं।
212
बजट के दिन बाजार से जुड़ीं कई बड़ी घोषणाएं होती हैं, इसलिए इन दिन शेयर बाजार में भी काफी उतार चढ़ाव देखने को मिलता है। इस बीच सोशल मीडिया पर ##Budget2020 ट्रेंड कर रहा है।
312
सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म ट्विटर पर लोग बजट से जुड़ी मीम्स शेयर कर रहे हैं जिसमें आम आदमी और किसानों के लिए कुछ अच्छा होने की उम्मीद जताई जा रही है।
412
नौकरी पेशा लोग टैक्स में छूट को लेकर बजट को उम्मीद भरी नजरों से देखते हुए।
512
और हर बार की तरह इस बार भी मिडिल क्लास बजट में अपने लिए कोई लाभ की तलाश कर रहा होगा।
612
बजट के दिन कॉमर्स के स्टूडेंस्ट की बल्ले-बल्ले रहती है। आखिर हर कोई उनसे ही तो टैक्स आदि पर पूछते हैं।
712
आज कॉमर्स और सीए स्टूडेंट्स की भारी डिमांड रहेगी ताकि वे आम लोगों को बजट का नफा नुकसान समझा सकें।
812
बजट 2020 को लेकर हर सेक्टर को वित्तमंत्री से बड़ी उम्मीद है जिस पर बना ये फनी मीम्स काफी वायरल हो रहा है।
912
और जिन लोगों को बजट का एबीसीडी समझ नहीं आ पाए उनकी हालत आज कुछ ऐसी होगी।
1012
आम बजट पेश होने में लोगों ने फिल्म मेकर अनुराग कश्यप की भी घसीट लिया और चरस-गांजा के लिए बजट पेश करने की डिमांड करने लगे।
1112
भारतीय आज कुछ ऐसे टीवी पर आंखे गड़ाए बजट देख रहे होंगे।
1212
अपने बजटीय भाषण में सीतारमण ने सबसे पहले कृषि क्षेत्र और किसानों की बात कही। उन्होंने कृषि क्षेत्र के लिए 16 एक्शन प्लान की घोषणा की। निर्मला सीतामरण ने कहा- 'हमारी सरकार किसानों की आमदनी दोगुनी करने के लिए प्रतिबद्ध है। हमने 6.11 करोड़ किसानों पर फोकस किया है।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos