Burger King के शेयर में आया 125 फीसदी का उछाल, पहले ही दिन मालामाल हुए निवेशक
बिजनेस डेस्क। बर्गर किंग (Burger King) के आईपीओ (IPO) में शेयर खरीदने वाले निवेशक पहले ही दिन मालामाल हो गए। बर्गर किंग को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में ट्रेडिंग के पहले दिन 14 दिसंबर को 87.7 फीसदी प्रीमियम पर धमाकेदार लिस्टिंग मिली। वहीं, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर इसकी लिस्टिंग 92 फीसदी प्रीमियम पर हुई। कंपनी के शेयर 60 रुपए के इश्यू प्राइस (Issue Price) के मुकाबले एनएसई पर 112.5 रुपए और बीएसई पर 115.35 रुपए पर लिस्ट हुए।
(फाइल फोटो)
बर्गस किंग के स्टॉक्स की कीमतों में तेजी आती गई और यह 125 फीसदी के उछाल के साथ एनएसई पर 135 रुपए पर बंद हुआ। वहीं, बीएसई पर इसकी कीमतें 138.40 रुपये प्रति शेयर तक पहुंच गईं। (फाइल फोटो)
बता दें कि बर्गर किंग नौवीं ऐसी कंपनी है, जिसने शेयर मार्केट में ट्रेडिंग के पहले दिन ही निवेशकों को सबसे ज्यादा मुनाफा दिया है। अब तक के इतिहास में पहले ही दिन सिर्फ 8 कंपनियों ने बर्गर किंग से ज्यादा रिटर्न दिया है। (फाइल फोटो)
मार्केट एक्सपर्ट्स ने उम्मीद जताई है कि बर्गर किंग कंपनी की ग्रोथ की काफी संभावनाएं हैं। ब्रोकरेज फर्म्स की तरफ से इसे अच्छी रेटिंग्स भी मिली है। (फाइल फोटो)
एक्सपर्ट्स का मानना है कि बर्गर किंग को उम्मीद के मुताबिक अच्छीओपनिंग मिली है। कंपनी ने अपनी प्रतिद्वंद्वी कंपनियों मैडोनाल्ड्स (McDonalds) और डॉमिनोज पिज्जा (Dominos Pizza) के मुकाबले शेयर का इश्यू प्राइस काफी कम रखा था। (फाइल फोटो)
ब्रोकरेज फर्म एंजेल ब्रोक्रिंग (Angel Broking) के एसोसिएट इक्विटी एनालिस्ट के मुताबिक, कंपनी का ग्रोथ पोटेंशियल काफी शानदार है। ऐसे में, लॉन्ग टर्म के लिए शेयर खरीदने वाले निवेशक इसे होल्ड कर सकते हैं। इससे भविष्य में उन्हें अच्छा मुनाफा मिलेगा, क्योंकि कंपनी भारत में अपना विस्तार करेगी। ज्यादा स्टोर होने पर कंपनी को ज्यादा मुनाफा होगा। वहीं, शॉर्ट टर्म इन्वेस्टर अभी अपने शेयर बेचकर मुनाफा कमा सकते हैं। (फाइल फोटो)
एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह स्टॉक लंबी अवधि में निवेशकों को बंपर रिटर्न देगा। आने वाले समय में यह मल्टीबैगर स्टॉक साबित होगा। एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगले 2 साल में कंपनी निवेशकों को बंपर मुनाफा देगी। वहीं, रेलीगेयर ब्रोकिंग (Religare Broking) के एक्सपर्ट्स का कहना है कि निवेशक अभी अपना कुछ शेयर बेचकर मुनाफा कमा सकते हैं। आधे से ज्यादा शेयर लॉन्ग टर्म के लिए रखने पर फायदा होगा। कंपनी लॉन्ग टर्म में भी अच्छा परफॉर्म करेगी। (फाइल फोटो)