Post Office की इस स्कीम में पैसा लगाने पर होगा बड़ा मुनाफा, डेढ़ लाख तक मिलेगी टैक्स में छूट

Published : Dec 14, 2020, 01:00 PM IST

बिजनेस डेस्क। आज के समय में कोई भी वहीं अपना पैसा लगाना चाहता है, जहां उस पर ज्यादा रिटर्न मिल सके। जहां तक बैंकों का सवाल है, वहां फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) स्कीम में ब्याज दर काफी कम हो गई है, वहीं नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनियों (Non-bank financial companies) पर लोगों को भरोसा नहीं हो पाता है। प्राइवेट सेक्टर के बैंक भी ज्यादा ब्याज नहीं दे रहे हैं। ऐसे में, पोस्ट ऑफिस की कुछ योजनाएं ऐसी हैं, जिनमें अच्छा-खासा ब्याज मिल रहा है। यही वजह है कि लोगों का रुझान अब पोस्ट ऑफिस की जमा योजनाओं की तरफ बढ़ रहा है। पोस्ट ऑफिस के साथ खास बात यह है कि यहां जमा किया गया पैसा कभी डूब नहीं सकता, क्योंकि इस पर केंद्र सरकार सॉवरेन गारंटी (Sovereign Guarantee) देती है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं पोस्ट ऑफिस की ऐसी एक योजना के बारे में, जिसमें इन्वेस्टमेंट पर अच्छा-खासा ब्याज तो मिलता ही है, टैक्स में भी बचत होती है। (फाइल फोटो)

PREV
16
Post Office की इस स्कीम में पैसा लगाने पर होगा बड़ा मुनाफा, डेढ़ लाख तक मिलेगी टैक्स में छूट
पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम का नाम पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) है। इस अकाउंट को किसी दूसरे पोस्ट ऑफिस में भी ट्रांसफर किया जा सकता है। पीपीएफ अकाउंट में जमा राशि पर सालाना 7.1 फीसदी ब्याज मिलता है। (फाइल फोटो)
26
पीपीएफ (PPF) सिर्फ 100 रुपए से खोला जा सकता है, लेकिन इस अकाउंट में हर साल कम से कम 500 रुपए जमा करना जरूरी है। इस अकाउंट में हर साल अधिकतम 1.5 लाख रुपए जमा किए जा सकते हैं। (फाइल फोटो)
36
पीपीएफ स्कीम की मेच्योरिटी पीरियड 15 साल की है। इस अकाउंट से बीच में पैसा नहीं निकाला जा सकता है, लेकिन मेच्योरिटी के बाद इसे 5-5 साल के लिए बढ़ाया जा सकता है। (फाइल फोटो)
46
पीपीएफ अकाउंट को 15 साल पूरा होने के पहले बंद नहीं किया जा सकता है, लेकिन 3 साल के बाद इस अकाउंट से लोन लिया जा सकता है। खास परिस्थितियों में 7 साल पूरा होने के बाद नियमों के तहत इस अकाउंट से कुछ रकम निकाली जा सकती है। (फाइल फोटो)
56
पोस्ट ऑफिस की पीपीएफ स्कीम में निवेश करने पर इनकम टैक्स की धारा 80C के तहत 1.5 लाख रुपए तक टैक्स में छूट का लाभ मिलता है। इस स्कीम में कोई भी वयस्क व्यक्ति निवेश कर सकता है। (फाइल फोटो)
66
पीपीएफ अकाउंट पर मिलने वाले ब्याज दर की समीक्षा सरकार हर तीसरे महीने करती है। सरकार के निर्णय के मुताबिक, ब्याज दर कम या ज्यादा हो सकती है। फिलहाल इस अकाउंट पर 7.1 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है। (फाइल फोटो)

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Recommended Stories