SBI वीकेयर डिपॉजिट : सीनियर सिटिजन्स को FD पर मार्च तक 0.80 फीसदी ज्यादा ब्याज का फायदा
बिजनेस डेस्क। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) कराने वाले सीनियर सिटजन्स को नए साल पर एक तरह से गिफ्ट दे रहा है। कोरोनावायरस महामारी (Covid-19 Pandemic) को ध्यान में रखते हुए बुजुर्गों की सुविधा के लिए शुरू की गई 'SBI वीकेयर डिपॉजिट' स्कीम के तहत अतिरिक्त ब्याज दर का फायदा अब मार्च 2021 तक दिया जाएगा। यह जानकारी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई है। एसबीआई ने दूसरी बार इस स्कीम की अवधि को बढ़ाया है।
(फाइल फोटो)
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने इस साल मई में सीनियर सिटिजन के लिए नई एफडी स्कीम 'SBI वीकेयर डिपॉजिट' के नाम से लॉन्च किया था। इसके तहत सीनियर सिटिजन्स को '5 साल या उससे ज्यादा' की अवधि के रिटेल टर्म डिपॉजिट के मामले में, उनके लिए लागू ब्याज दर के ऊपर 0.30 फीसदी का अतिरिक्त ब्याज दिया जाने का प्रावधान है। (फाइल फोटो)
पहले एसबीआई (SBI) की इस स्कीम का यह फायदा सितंबर, 2020 तक लिया जा सकता था। बाद में इसकी अवधि बढ़ाकर दिसंबर, 2020 कर दी गई। लेकिन अब अगले साल मार्च तक सीनियर सिटिजन्स इसका फायदा ले सकेंगे। (फाइल फोटो)
एसबीआई (SBI) सीनियर सिटिजन के लिए एफडी (FD) कुछ ज्यादा ब्याज देता है। बैंक दूसरे लोगों के लिए तय रेग्युलर ब्याज दर के ऊपर 0.50 फीसदी अतिरिक्त ब्याज की पेशकश करता है। (फाइल फोटो)
इस 0.50 फीसदी और अतिरिक्त 0.30 फीसदी ब्याज दर को मिलाकर 'SBI वीकेयर डिपॉजिट' के तहत सीनियर सिटिजन '5 साल या उससे ज्यादा' की अवधि के लिए रिटेल टर्म डिपॉजिट पर 0.80 फीसदी ज्यादा ब्याज हासिल कर सकते हैं। (फाइल फोटो)
फिलहाल ज्यादातर बैंक चाहे वे सरकारी क्षेत्र के हों या प्राइवेट सेक्टर के, फिक्स्ड डिपॉजिट पर ज्यादा ब्याज नहीं दे रहे हैं। एसबीआई ने यह स्कीम खास तौर पर बुजुर्गों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए शुरू किया था। कोरोना वायरस महामारी का संकट अभी बना ही हुआ है। यही वजह है कि एसबीआई ने 31 मार्च, 2021 तक के लिए इस स्कीम को बढ़ा दिया है। (फाइल फोटो)