टीना मुनीम को बहू नहीं बनाना चाहते थे धीरूभाई अंबानी, अपने ससुर के हाथों रिजेक्ट हो गई थी एक्ट्रेस

बिजनेस डेस्क : बिजनेस टाइकून अनिल अंबानी (Anil Ambani) जितना फेमस अपने बिजनेस को लेकर हैं उससे कहीं ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहे है। बॉलीवुड अभिनेत्री टीना मुनीम (Tina Munim)  से शादी करने के बाद उनके बेटे जय अनमोल और अंशुल हुए। लेकिन क्या आप जानते हैं दोनों की शादी होने से पहले कई उतार-चढ़ाव आए थे। अनिल अंबानी के माता-पिता कोकिलाबेन और धीरूभाई (Kokilaben - Dhirubhai Ambani) को ये शादी मंजूर नहीं थी। फिर ऐसा क्या हुआ की टीम मुनीम अंबानी खानदान की बहू बन गई, आइए आपको बताते हैं।

Asianet News Hindi | Published : Sep 18, 2020 11:26 AM
19
टीना मुनीम को बहू नहीं बनाना चाहते थे धीरूभाई अंबानी, अपने ससुर के हाथों रिजेक्ट हो गई थी एक्ट्रेस

80 के दशक की टॉप एक्ट्रेस (Actress) टीना मुनीम ने महज 21 साल की उम्र में बॉलीवुड में कदम रखा। उन्होंने 1978 में फिल्म 'देश- परदेश' के साथ अपने करियर की शुरुआत की। टीना उस सदी की सुपरस्टार हिरोइन हुआ करती थी। उन्होंने अपने फिल्मी करियर में कई बड़े मुकाम हासिल किए थे। 

29

इस दौरान बिजनेस मैन धीरूभाई अंबानी के बेटे अनिल अंबानी से टीना मुनीम की मुलाकात हुई। दोनों में दोस्ती हुई, फिर ये दोस्ती प्यार में बदल गई। 

39

इसके बाद अनिल और टीना ने शादी करने का फैसला किया। वे दोनों ही गुजराती फैमिली से थे। जहां एक ओर टीना के घरवाले काफी खुले विचारों के थे तो वहीं, अनिल का परिवार थोड़ा रूढ़िवादी था। इन दोनों की शादी उतनी आसानी से नहीं हुई जितना हम सोचते हैं।

49

दोनों की लव स्टोरी में उस वक्त ट्विस्ट आया जब अनिल के माता - पिता कोकिलाबेन और धीरूभाई अंबनी ने इस रिश्ते के लिए मना कर दिया। क्योंकि उन्हें लगता था कि टीना फिल्म इंडस्ट्री (Film industry) से हैं और वो आम लड़कियों की तरह परिवार के रीति – रिवाज नहीं निभा पाएंगी। 

59

अंबानी परिवार ने टीना को बहू बनाने से इंकार दिया। जिसके बाद दोनों के बीच करीब चार साल तक कोई बातचीत नहीं हुई। उस समय दोनों काफी निराश और गुमसुम से रहने लगे थे। परिवार के रजामंदी के खिलाफ जाकर दोनों शादी भी नहीं करना चाहते थे, इस कारण अनिल और टीना ने अपने बीच दूरियां बना लीं।

69

इस दौरान अनिल अंबानी के लिए कई सारे रिश्ते आए, लेकिन उन्होंने किसी से भी शादी करने को हां नहीं किया। उनके माता - पिता जनते थे कि वह सिर्फ टीना से ही शादी करना चाहते हैं।

79

वहीं, टीना इंटीरियर डिजाइनिंग की पढ़ाई के लिए अमेरिका चली गईं। इसी बीच अमेरिका के लॉस एंजेल्स में भूकंप आया। अनिल ने ये खबर सुनकर टीना का नंबर ढूंढा और तुरंत उन्हें कॉल किया।

 

 

89

इस कॉल के बाद दोनों के एहसास हुआ कि वह एक-दूसरे को कितना प्यार करते हैं। कई साल कोशिश करने के बाद अनिल ने आखिरकार अपने परिवार को मना लिया और वे दोनों की शादी के लिए तैयार हो गए।

99

धीरूभाई अंबानी और कोकिलाबेन को मनाने के बाद उन्होंने आखिरकार शादी की। टीना मुनीम और अनिल अंबानी की शादी उस समय देश की बड़ी शादियों में से एक थी। इस शादी में कई बड़ी-बड़ी हस्तियां शामिल हुई थी।
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos