बिजनेस डेस्क। देश के सबसे बड़े उद्योगपतियों में शुमार किए जाने वाले धीरूभाई अंबानी की 6 जुलाई को डेथ एनिवर्सरी है। धीरूभाई अंबानी का जन्म 28 दिसंबर, 1932 को गुजरात के सिलवासा में हुआ था। काफी संघर्ष कर उन्होंने रिलायंस ग्रुप की स्थापना की थी और इसे देश की सबसे बड़़ी कंपनियों में एक बनाया था। धीरूभाई अंबानी ने रिलायंस को देश की इतनी बड़ी कंपनी बना दिया कि फोर्ब्स ने उसे अपनी लिस्ट में शामिल किया। यह भारत की पहली कंपनी थी, जिसे फोर्ब्स की लिस्ट में जगह मिली थी। आज धीरूभाई अंबानी के बड़े बेटे मुकेश अंबानी भारत के सबसे बड़े बिजनेसमैन में शुमार किए जाते हैं। वे एशिया के सबसे अमीर शख्स तो हैं ही, दुनिया के अमीरों में उनका नौवां स्थान है। मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज आज देश की सबसे बड़ी कंपनी है। वहीं, उनके छोटे बेटे अनिल अंबानी का सितारा अभी डूबा हुआ है, जबकि एक समय वे भी दुनिया के अमीरों में छठा स्थान रखते थे।