मुकेश अंबानी की सफलता
2005 में बंटवरे के बाद मुकेश अंबानी के हिस्से में पेट्रोकेमिकल के मुख्य कारोबार रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंडियन पेट्रोकेमिकल कॉर्प लिमिटेड, रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड जैसी कंपनियां आईं। अनिल अंबानी ने अनिल धीरूभाई अंबानी ग्रुप बना लिया। इसमें रिलायंस कैपिटल, रिलायंस एनर्जी, रिलायंस नैचुरल रिसोर्सेस और आरकॉम प्रमुख थीं। शुरुआती दौर में अनिल अंबानी संपत्ति के मामले में मुकेश अंबानी से आगे थे, लेकिन बाद में उनका कारोबार डूबने लगा। वहीं, मुकेश अंबानी 60.7 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ कारोबार के शीर्ष पर हैं। मुकेश अंबानी की जियो ने टेलिकॉम में क्रांति ला दी। आज जियो प्लेटफॉर्म्स में सबसे ज्यादा निवेश हो चुका है और रिलायंस इंडस्ट्रीज तय समय से पहले ही कर्जमुक्त हो चुकी है।