कैसे और कितने दिन में 333 रुपए जमाकर बन सकते हैं करोड़पति? जानें पूरी प्रॉसेस

बिजनेस डेस्क। अगर आप लंबे समय तक निवेश कर अच्छा रिटर्न हासिल करना चाहते हैं तो इक्विटी म्यूचुअल फंड योजनाओं में निवेश करना सबसे अच्छ होता है। इक्विटी के दूसरे एसेट्स की तुलना में इसमें बेहतर रिटर्न मिलता है। लंबी अवधि में इन योजानाओं में महंगाई के जोखिम से सुरक्षा भी मिलती है। सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (एसआईपी) में सबसे बड़ी सुविधा यह है कि आप एक मुश्त रकम जमा करने की जगह हर महीने एक निश्चित रकम का निवेश कर सकते हैं। इसकी एक स्कीम ऐसी है, जिसमें रोजाना 333 रुपए की बचत कर 1 करोड़ रुपए जुटाए जा सकते हैं।

Asianet News Hindi | Published : Jul 1, 2020 8:37 AM IST / Updated: Jul 01 2020, 04:43 PM IST

16
कैसे और कितने दिन में 333 रुपए जमाकर बन सकते हैं करोड़पति? जानें पूरी प्रॉसेस

म्यूचुअल फंड रिटर्न चार्ट
म्यूचुअल फंड रिटर्न चार्ट देखने पर पता चल सकता है कि ऐसी कई स्कीम है, जिसमें लंबी अवधि यानी 15 और 20 साल के लिए निवेश करने पर 12 फीसदी या इससे भी ज्यादा रिटर्न मिला है।
 

26

मिड एज ग्रुप के लोगों के लिए बेहतर
सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (एसआईपी) में निवेश करना उन लोगों के लिए ज्यादा फायदेमंद होता है, जो मिड एज ग्रुप में हों। ऐसे लोगों के सामने 20-25 साल के बाद कई ऐसी जरूरतें आ जाती हैं, जिनके लिए काफी खर्च करना पड़ता है। इस लिहाजा, म्यूचुअल फंड में निवेश करना बेहतर रहता है। 

36

रिटायरमेंट के वक्त बड़े फंड की जरूरत
बढ़ती महंगाई और जिम्मेदारियों  के चलते आज से 15-20 साल बाद जो लोग रिटायर होंगे, उन्हें काफी रकम की जरूरत होगी। बच्चों के हायर एजुकेशन, उनकी शादी, घर, गाड़ी और मेडिकल सुविधाओं पर खर्च बढ़ता ही जाएगा। रिटायरमेंट फंड, एफडी, पीएफ से मिलने वाली रकम के अलावा भी तमाम जिम्मेदारियों को पूरा करने के लिए कम से कम 1 करोड़ रुपए के फंड का इंतजाम चाहिए।

46

 20 साल में जुटा सकते हैं 1 करोड़ रुपए
अगर एसआईपी प्लान में 20 साल में 1 करोड़ रुपए का फंड जुटाना चाहते हैं, तो यह संभव है। इसके लिए रोज की बचत 333 रुपए करनी होगी। महीने में एसआईपी में 10 हजार रुपए जमा करने का लक्ष्य रखें। कुल 20 साल तक निवेश करना होगा। इसमें अनुमानित रिटर्न 12 फीसदी मिलेगा। 20 साल में कुल निवेश होगा 24 लाख रुपए और कुल एसआईपी वैल्यू 1 करोड़ रुपए होगी। इस स्कीम में 76 लाख रुपए का फायदा होगा।
 

56

15 साल में 1 करोड़ रुपए
आप चाहें तो रोज 666 रुपए की बचत कर 15 साल में 1 करोड़ रुपए जुटा सकते हैं। इसमें हर महीने एसआईपी 20 हजार रुपए होगी। अनुमानित रिटर्न 12 फीसदी होगा। प्रति माह 20 हजार रुपए का निवेश करने पर 20 साल में कुल निवेश 36 लाख रुपए हो जाएगा। इसकी एसआईपी वैल्यू 20 साल में 1 करोड़ रुपए होगी और फायदा 64 लाख रुपए का होगा।
 

66

20 साल में टॉप रिटर्न देने वाले दूसरे फंड
20 साल में टॉप रिटर्न देने वाले दूसरे भी कई फंड हैं, जिनमें निवेश कर अच्छी-खासी रकम जुटाई जा सकती है। निप्पॉन इंडिया ग्रोथ फंड में 19.10 फीसदी रिटर्न है। एसबीआई मैगनम ग्लोबल फंड में 18.87 फीसदी रिटर्न है। ICICI प्रू FMCG फंड में 18.28 फीसदी रिटर्न है। वहीं, MNC फंड में 17.92 फीसदी और DSP इक्विटी फंड में 17.32 फीसदी रिटर्न है।  

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos