ये पहला मौका नहीं है, एलन मस्क पहले भी ट्वीट के जरिए खुद को और अपनी कंपनी को नुकसान पहुंचा चुके हैं. साल 2018 में मस्क पर निवेशकों को धोखे में रखने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दायर किया गया था। मस्क ने अगस्त, 2018 में ट्वीट कर टेस्ला के निजीकरण की बात कही थी, जिसके बाद विवाद शुरू हो गया था। इससे कंपनी के शेयरों में उछाल देखा गया था।
नतीजा ये हुआ कि उन्हें टेस्ला के चेयरमैन के पद से हाथ धोना पड़ा और लाखों डॉलर की पेनाल्टी भरनी पड़ी थी। इन विवादों से अलग मस्क एक ऐसे मस्तमौला इंसान हैं, जिन्होंने अब तक कई कंपनियां खड़ी कीं और कुछ अलग भी करने की कोशिश की।