आखिर ऐसा क्या लिख दिया कि एक झटके में इस शख्स को हो गया अरबों का नुकसान, गर्लफ्रेंड भी भड़की

नई दिल्ली.  कैसा हो अगर आपने सोशल मीडिया पर कुछ लिखा और आपकी नौकरी चली जाए। करोड़ों अरबों का नुकसान हो यहां की घर बिकने तक की नौबत आ जाए। सुनकर डर गए न? कुछ ऐसा ही हुआ है दुनिया के एक बड़े कारोबारी के साथ जिसे अपनी बयानबाजी के कारण अरबों का नुकसान झेलना पड़ा है। इस बिजनेसमैन का नाम है एलन मस्क। एलन की गिनती ऐसे सफल कारोबारियों में होती है, जो अक्सर विवादों से घिरे रहते हैं। साइंस और टेक्नोलॉजी के दीवाने एलन मस्क काफी चर्चित और काबिल बिजनेसमैन हैं लेकिन बो बड़बोले भी हैं। अलग-अलग तरह के प्रयोग के अलावा वे कभी-कभी अलबेली बयानबाजी कर बैठते हैं जिससे खुद को ही नुकसान पहुंच जाए।

आइए जानते हैं कि आखिर एलन ने ऐसा क्या बोल डाला कि उनकी कंपनी घाटे में आ गई? 

Asianet News Hindi | Published : May 2, 2020 8:51 PM / Updated: May 02 2020, 08:54 PM IST
16
आखिर ऐसा क्या लिख दिया कि एक झटके में इस शख्स को हो गया अरबों का नुकसान, गर्लफ्रेंड भी भड़की

एक बार फिर एलन मस्क ने कुछ ऐसा कर दिया है, जिससे उनकी ही इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी टेस्ला को अरबों का नुकसान हुआ है। अब कहा जा रहा है कि टेस्ला CEO एलन मस्क की जॉब जा सकती है। क्योंकि कंपनी के बोर्ड मेंबर एलन मस्क के अजब-गजब ट्वीट से हुए नुकसान को गंभीरता से ले रहे हैं।
 

26

दरअसल, 1 मई को एलन मस्क ने एक ट्वीट किया- 'मेरे हिसाब से टेस्ला के स्टॉक प्राइस कुछ ज्यादा ही हैं।' इस विवादित ट्वीट के सामने आते ही शुक्रवार को टेस्ला के शेयर 12% तक गिर गए और कंपनी की मार्केट वैल्यू 14 अरब डॉलर कम हो गई। 7 शब्दों के ट्वीट ने टेस्टा की वैल्यू 1 लाख करोड़ रुपए घटा दी। एलन मस्क ने हर शब्द की कीमत 14 हजार करोड़ रुपए से चुकाई हैं। 

36

बता दें कि 1 मई को एलन मस्क ने कई सारे ट्वीट किए थे, जिनमें उन्होंने टेस्ला कंपनी के शेयर को महंगा बताया था। इसके अलावा उन्होंने अपनी सारी संपत्ति बेचने की बात भी कही थी। एलन ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि उनकी प्रेमिका पॉप म्यूजिशियन ग्रिम्स उन पर गुस्सा हो रही हैं। आपको बता दें कि एलन मस्क के ट्वीटर पर 3.3 करोड़ फॉलोअर हैं। 

46

ये पहला मौका नहीं है, एलन मस्क पहले भी ट्वीट के जरिए खुद को और अपनी कंपनी को नुकसान पहुंचा चुके हैं. साल 2018 में मस्क पर निवेशकों को धोखे में रखने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दायर किया गया था। मस्क ने अगस्त, 2018 में ट्वीट कर टेस्ला के निजीकरण की बात कही थी, जिसके बाद विवाद शुरू हो गया था। इससे कंपनी के शेयरों में उछाल देखा गया था।

 

नतीजा ये हुआ कि उन्हें टेस्ला के चेयरमैन के पद से हाथ धोना पड़ा और लाखों डॉलर की पेनाल्टी भरनी पड़ी थी। इन विवादों से अलग मस्क एक ऐसे मस्तमौला इंसान हैं, जिन्होंने अब तक कई कंपनियां खड़ी कीं और कुछ अलग भी करने की कोशिश की।

56

दुनिया की सबसे बड़ी इंटरनेट पेमेंट सिस्टम में शुमार PayPal के भी को-फाउंडर हैं मस्क। उन्होंने ये कंपनी बेच दी थी। इसके बाद उन्होंने Zip2 नाम के पब्लिशिंग सॉफ्टवेयर को तैयार किया, जिसका इस्तेमाल न्यूयॉर्क टाइम्स जैसी बड़ी मीडिया कंपनियों ने किया। फिलहाल, एलन मस्क टेस्ला और स्पेस एक्स कंपनी के सीईओ हैं।

66

मस्क ने हाल ही में अपनी स्पेस कंपनी स्पेसएक्स के जरिए अंतरिक्ष में भी संभावनाएं तलाश करने की कोशिश शुरू कर दी है, हर सेक्टर में कुछ अलग करने की चाहत रखने वाले मस्क का मानना है कि इस दुनिया के अलावा दूसरी दुनिया भी तैयार करनी होगी। लगातार इनोवेशन के दम पर उनका ख्वाब है कि वो कमर्शियल स्पेस इंडस्ट्री की सबसे बड़ी कंपनी तैयार करें और लोगों को अंतरिक्ष की सैर करा सकें।

 

मस्क का मानना है कि इस दुनिया के अलावा दूसरी दुनिया की भी तैयार करनी होगी। लगातार इनोवेशन के दम पर उनका ख्वाब है कि वो कमर्शियल स्पेस इंडस्ट्री की सबसे बड़ी कंपनी तैयार करें और लोगों को अंतरिक्ष की सैर करा सकें।
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos