करोड़ों कर्मचारियों के अकाउंट में आ रहा है PF का ब्याज, इन 5 तरीकों से कर सकते हैं चेक

बिजनेस डेस्क। देश के करोड़ों कर्मचारियों के पीएफ (PF) खातों में सरकार ने ब्याज की राशि डालनी शुरू कर दी है। फाइनेंशियल ईयर 2019-20 के लिए प्रोविडेंट फंड (PF) सेविंग्स पर सरकार 8.5 फीसदी की दर से ब्याज दे रही है। इसके बारे में वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) ने जानकारी दी है। आपके खाते में ब्याज की रकम आई है या नहीं, इसका पता आप आसानी से लगा सकते हैं।
(फाइल फोटो)

Asianet News Hindi | Published : Jan 5, 2021 2:51 AM IST / Updated: Jan 05 2021, 10:27 AM IST

16
करोड़ों कर्मचारियों के अकाउंट में आ रहा है PF का ब्याज, इन 5 तरीकों से कर सकते हैं चेक
केंद्रीय श्रम मंत्री संतोष गंगवार ने कहा है कि वित्त वर्ष 2019-20 के लिए पीएफ (PF) पर 8.5 फीसदी की दर से ब्याज देने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। साथ ही, कर्मचारियों के खातों में ब्याज की रकम जमा करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। (फाइल फोटो)
26
पीएफ पर मिल रही ब्याज की राशि आपके अकाउंट में जमा हुई या नहीं, इसे आप उमंग ऐप (Umang App) के जरिए चेक कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन में यह ऐप इंस्टॉल करना होगा। (फाइल फोटो)
36
मोबाइल फोन में उमंग ऐप (Umang App) को इंस्टॉल करने के बाद इसमें वह फोन नंबर डालना होगा, जो आपने अपने बैंक अकाउंट के साथ रजिस्टर्ड करा रखा है। इसके बाद आपको लेफ्ट कॉर्नर में सर्विस डायरेक्टरी में जाना होगा और वहां ईएफपीओ (EPFO) ऑप्शन को सर्च कर वहां क्लिक करना होगा। यहां View Passbook में जाने के बाद आप अपने यूएएन (UAN) नंबर और ओटीपी (OTP) के जरिए बैलेंस देख सकते हैं। (फाइल फोटो)
46
कर्मचारी EPFO के पोर्टल के जरिए भी अपना बैलेंस चेक कर सकते हैं। इसके लिए वेबसाइट पर लॉग इन करना होगा। इसके अलावा epfindia.gov.in पर ई-पासबुक के लिए क्लिक करें। इसके बाद में एक नया पेज खुलेगा। यहां आपको अपना यूजर नेम (UAN नंबर), पासवर्ड और कैप्चाकोड भरना होगा। इसके बाद एक नया पेज खुलेगा, जहां सारी डिटेल्स आ जाएगी। यहां मेंबर आईडी को सिलेक्ट करने के बाद आपका बैलेंस आ जाएगा। (फाइल फोटो)
56
पीएफ पर मिलने वाले ब्याज को मिस कॉल के जरिए भी चेक किया जा सकता है। इसके लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011-22901406 पर मिस कॉल करना होगा। यह नंबर आपके यूएएन, पैन और आधार से लिंक होना जरूरी है। इस नंबर पर मिस कॉल करने के बाद आपका बैलेंस बता दिया जाएगा। (फाइल फोटो)
66
आप एसएमएस के जरिए भी पीएफ पर मिलने वाले ब्याज की राशि चेक कर सकते हैं। इसके लिए जरूरी है कि आपका यूएएन (UAN) नंबर ईपीएफओ (EPFO) के साथ रजिस्टर्ड हो। इसके लिए आपको 7738299899 पर 'EPFOHO UAN ENG' लिखकर भेजना होगा। यह सर्विस अंग्रेजी, हिंदी, पंजाबी सहित 10 अलग-अलग भाषाओं को सपोर्ट करती है।
Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos