नियोक्ता और कमर्चारी को देना होता है योगदान
ईएसआईसी की सुविधा निर्धारित वेतनमान की सीमा में सभी कर्मचारियों को मिलती है। इसमें कर्मचारियों और नियोक्ता, दोनों को अंशदान करना पड़ता है। मौजूदा समय में कर्मचारी को अपनी सैलरी से 0.75 फीसदी योगदान ईएसआईसी में करना होता है, वहीं नियोक्ता की ओर से यह योगदान 3.25 फीसदी होता है। जिन कर्मचारियों का औसत वेतन रोजाना 137 रुपए होता है, उन्हें कोई योगदान नहीं करना होता है।