इन बैंकों की स्पेशल FD में 31 मार्च तक निवेश करने पर मिलेगा ज्यादा ब्याज, जानें डिटेल्स
बिजनेस डेस्क। एक समय अपनी बचत पर बेहतर रिटर्न हासिल करने के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) को सबसे अच्छा माना जाता था। वहीं, अब सभी बैंकों में फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर बहुत ही कम ब्याज मिल रहा है। इसके बावजूद कुछ बैंक सीनियर सिटिजन्स के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट पर अच्छा-खासा ब्याज दे रहे हैं। इनमें प्राइवेट सेक्टर का एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) और आईसीाईसीआई बैंक (ICICI Bank) शामिल है। सरकारी क्षेत्र का सबसे बड़ा बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) भी बुजुर्गों के लिए 'वीकेयर' (Wecare) स्कीम चला रहा है। एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक ने सीनियर सिटिजन्स के लिए स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में निवेश करने की अंतिम तारीख को बढ़ा कर 31 मार्च कर दिया है। पहले अंतिम तारीख 31 दिसंबर, 2020 थी। वहीं, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने भी 'वीकेयर' में निवेश की अंतिम तारीख 31 मार्च तक बढ़ा दी है।
(फाइल फोटो)
एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने सीनियर सिटिजन्स के लिए सीनियर सिटिजन केयर एफडी नाम की योजना शुरू की है। बैंक के मुताबिक, सीनियर सिटिजन्स को 5 साल से ज्यादा और 10 साल से कम की अवधि के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट पर सामान्य ग्राहकों को दिए जाने वाले ब्याज की तुलना में 0.75 फीसदी ज्यादा ब्याज दिया जाएगा। (फाइल फोटो)
एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) 5 साल तक के फिक्स्ड डिपॉजिट पर सीनियर सिटिजन्स को दूसरे ग्राहकों की तुलना में 0.50 फीसदी ज्यादा ब्याज देगा। फिलहाल, एचडीएफसी बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट पर 5.50 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा है। (फाइल फोटो)
एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) की वरिष्ठ नागरिकों के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में 6.25 फीसदी सालाना ब्याज मिलेगा। इसके लिए सीनियर सिटिजन्स को 31 मार्च तक बैंक की फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में निवेश करना होगा। (फाइल फोटो)
आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने सीनियर सिटिजन्स के लिए गोल्डन इयर्स एफडी (Golden Years FD) नाम से खास स्कीम की शुरुआत की है। इस स्कीम में निवेश करने पर सामान्य एफडी की तुलना में 0.80 फीसदी ज्यादा ब्याज दिया जा रहा है। फिलहाल, आईसीआईसीआई बैंक में 5 साल से ज्यादा और 10 साल तक की अवधि के लिए एफडी में निवेश करने पर 5.50 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है। आईसीआईसीआई बैंक की सीनियर सिटिजन्स के लिए गोल्डन इयर्स एफडी (Golden Years FD) स्कीम में निवेश करने पर सामान्य एफडी की तुलना में 0.80 फीसदी ज्यादा ब्याज दिया जा रहा है। फिलहाल, आईसीआईसीआई बैंक में 5 साल से ज्यादा और 10 साल तक की अवधि के लिए एफडी में निवेश करने पर 5.50 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है। (फाइल फोटो)
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने पिछले दिनों सीनियर सिटिजन्स के लिए एसबीआई वीकेयर (SBI Wecare) योजना शुरू की है। इस स्कीम में सीनियर सिटिजन्स को ज्यादा ब्याज दिया जा रहा है। यह स्कीम रिटेल टर्म डिपॉजिट सेगमेंट में शुरू की गई है। (फाइल फोटो)
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की वीकेयर स्कीम में सीनियर सिटिजन्स को सामान्य एफडी की तुलना में 0.80 फीसदी ज्यादा ब्याज दिया जा रहा है। फिलहाल, एसबीआई फिक्स्ड डिपॉजिट पर 5.40 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा है, लेकिन इस स्कीम के तहत निवेश करने पर बुजुर्गों को 6.20 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा। (फाइल फोटो)