कभी चॉल में रहने को मजबूर था गौतम आडानी का परिवार, प्लास्टिक फैक्ट्री में काम कर आया बिजनेस का आइडिया

Published : Jun 24, 2021, 11:05 AM ISTUpdated : Jun 24, 2021, 11:08 AM IST

बिजनेस डेस्क : अडानी ग्रुप (Adani Group) के चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) 24 जून को अपना 59वां जन्मदिन मना रहे हैं। जैन परिवार में जन्मे अडानी आज मुकेश अंबानी के बाद देश के दूसरे सबसे अमीर आदमी हैं। उनकी नेट वर्थ 6,770 करोड़ डॉलर है। लेकिन क्या आप जानते हैं, कि कभी अडानी का परिवार अहमदाबाद के एक चॉल में रहने को मजबूर था। यहां तक की पैसे की कमी के कारण उनको अपनी कॉलेज की पढ़ाई भी बीच में ही छोड़नी पड़ी थी। आइए आज उनके जन्मदिन पर हम आपको बताते हैं, उनके संघर्ष की कहानी...

PREV
17
कभी चॉल में रहने को मजबूर था गौतम आडानी का परिवार, प्लास्टिक फैक्ट्री में काम कर आया बिजनेस का आइडिया

गुजराती परिवार में जन्मे अडानी
गौतम अडानी का जन्म अहमदबाद में 24 जून 1962 को गुजरात के एक जैन परिवार में हुआ था। उनके पिता का नाम शांतिलाल और मां का नाम शांति अडानी है। वह कुल 7 बाई-बहन हैं। एक समय अडानी परिवार की आर्थिक हालत बहुत खराब थी। इसी वजह से उनका परिवार अहमदाबाद के पोल इलाके में एक सेठ की चॉल में रहने को मजबूर था।

27

परिवार का खर्च उठाने के लिए छोड़ी पढ़ाई 
अपनी स्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद आगे की पढ़ाई के लिए गौतम अडानी ने गुजरात यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया था। पर उन दिनों उनके परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत खराब हो थी, ऐसे में उन्होंने बीकॉम पूरा किए बिना ही पढ़ाई छोड़ दी और काम के लिए मुंबई आ गए। यहां उन्होंने डायमंड सॉर्टर के तौर पर काम की शुरुआत की।

37

20 साल की उम्र में शुरू किया काम 
कुछ समय डायमंड सॉर्टर के रूप में नौकरी करने के बाद गौतम अडानी ने हीरे का ब्रोकरेज आउटफिट खोला। अडानी बचपन से ही प्रतिभाशाली थे और उन्हें धंधे की अच्छी समझ भी थी। साल भर के अंदर ही उनका धंधा चल पड़ा। लेकिन कुछ समय बाद वह भाई की प्लास्टिक फैक्ट्री में काम करने के लिए वापस अहमदाबाद आ गए। 

47

1988 में रखी अडानी ग्रुप की शुरुआत
प्लास्टिक फैक्ट्री में काम करते समय ही उन्हें पीवीसी यानी पॉलिविनाइल क्लोराइड का इंपोर्ट शुरू करने का फैसला किया और ग्लोबल ट्रेडिंग में एंट्री की। पीवीसी इंपोर्ट में ग्रोथ होती रही और 1988 में अडानी ग्रुप पावर और एग्री कमोडिटी के रूप में अपनी शुरुआत की।
 

57

गौतम अडानी का परिवार 
गौतम अडानी ने  पेशे से एक डेंटिस्ट प्रीति अडानी से शादी की। वह अडानी फाउंडेशन की मैनेजिंग ट्रस्टी भी हैं। दोनों के दो बेटे करण अडानी और छोटा बेटा जीत अडानी है। दोनों ही बेटे पिता के साथ काम में हाथ बटाते हैं। उनकी बहू परिधि अडानी भी एक कॉरपोरेट वकील हैं।

67

देश के दूसरे सबसे अमीर आदमी हैं अडानी
फोर्ब्स की लिस्ट के अनुसार अडानी देश के दूसरे सबसे अमीर कारोबारी हैं। अडानी का कारोबार भारत के बाहर भी कई देशों में फैला हुआ है। अडानी कोयला व्यापार, खनन, तेल एवं गैस वितरण, बंदरगाह, मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक, बिजली उत्पादन और प्रसारण क्षेत्रों में बिजनेस करते हैं।

77

ऐसी ही अडानी की लाइफस्टाइल
अडानी की एक्सपोर्ट कंपनी देश की सबसे बड़ी एक्सपोर्ट कंपनी है। उनके पास कई BMW,Hawker 800, फरारी, तीन हेलिकॉप्टर, तीन बोम्बार्डियर और बीचक्राफ्ट प्लेन भी हैं। 

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Recommended Stories