अडानी निकले बहुत आगे
बीते कुछ समय से अंबानी- और अडानी के बीच मामूली अंतर चल रहा था। इस साल एक कुछ समय के लिए अडानी ने अंबानी को पीछे छोड़ दिया था। हालांकि बाजार बंद होते-होते अंबानी ने अपनी बढ़त वापस हासिल कर ली थी। मौजूदा नेटवर्थ में 2.44 बिलियन डॉलर की बढ़ोतरी के साथ गौतम अडानी विश्व के सबसे रईस लोगों की ब्लूमबर्ग की लिस्ट ( Bloomberg's list) में 10वें स्थान पर काबिज हो गए हैं।