नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने किसानों को आर्थिक मदद पहुंचाने के लिए पीएम किसान सम्मान निधि नाम की स्कीम निकाली है। इस स्कीम के तहत अब तक 9.59 करोड़ लोगों को फायदा मिल चुका है। इस योजना के तहत किसानों को 6000 रुपए की मदद दी जाती है। इस स्कीम का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसमें किसानों के खाते में सीधे रकम डाली जाती है। उन्हें किसी ऑफिस और सरकारी अधिकारी के चक्कर नहीं काटने पड़ते। जानें इस योजना के बारे में विस्तार से।