प्रधानमंत्री किसान स्कीम में मिलती है 6000 रुपए की मदद, लेने की पूरी प्रॉसेस जान लें

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने किसानों को आर्थिक मदद पहुंचाने के लिए पीएम किसान सम्मान निधि नाम की स्कीम निकाली है। इस स्कीम के तहत अब तक 9.59 करोड़ लोगों को फायदा मिल चुका है। इस योजना के तहत किसानों को 6000 रुपए की मदद दी जाती है। इस स्कीम का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसमें किसानों के खाते में सीधे रकम डाली जाती है। उन्हें किसी ऑफिस और सरकारी अधिकारी के चक्कर नहीं काटने पड़ते। जानें इस योजना के बारे में विस्तार से। 
 

Asianet News Hindi | Published : May 6, 2020 6:23 AM IST

17
प्रधानमंत्री किसान स्कीम में मिलती है 6000 रुपए की मदद, लेने की पूरी प्रॉसेस जान लें

 इस स्कीम से 3 मई, 2020 तक देश के करीब 9 करोड़, 59 लाख, 35 हजार, 344 लोगों को फायदा मिल चुका है। इस स्कीम के तहत लाभ लेने के लिए कभी भी अप्लाई किया जा सकता है।

27

अभी तक करीब 5 करोड़ किसानों ने इसका फायदा नहीं लिया है। अगर आप किसान हैं और आपने इसके लिए अप्लाई नहीं किया है तो आप कभी भी आवेदन कर सकते हैं।

37

इस स्कीम का फायदा उठाने के लिए किसानों को पीएम किसान के पोर्टल @pmkisan.gov.in पर जाकर आवेदन करन होगा। इस साइट पर जाने के बाद  FARMER CORNER का ऑप्शन दिखेगा। फिर वहां NEW FARMER REGISTRATION का ऑप्शन मिलेगा। यहां एक नई विंडो खुलेगी, जिसमें आधार कार्ड और दूसरी जानकारी डाल कर आप आवेदन कर सकते हैं।

47

इसके लिए पहले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा। अगर आपने पहले रजिस्ट्रेशन करा रखा है तो आपकी डिटेल्स आ जाएगी। रजिस्ट्रेशन कराने के बाद ही आवेदन देने की प्रक्रिया पूरी हो सकती है। 
 

57

इस स्कीम के लिए आवेदन करते हुए सभी जानकारी ठीक-ठीक भरें। बैंक के खाते की जानकारी देते समय आईएफएससी कोड भरना नहीं भूलें। इसे सेव करने के बाद एक दूसरा पेज खुलेगा, जिसमें जमीन संबंधी जानकारी मांगी जाएगी। इसमें जमीन का खसरा नंबर और खाता नंबर भर कर सेव कर दें। इसके बाद रजिस्ट्रेशन की प्रॉसेस पूरी हो जाएगी। एक रजिस्ट्रेशन नंबर और रेफरेंस नंबर मिलेगा। इसे सुरक्षित रखें। 
 

67

इस स्कीम में हर किसान को 6000 रुपए की मदद मिलेगी। लॉकडाउन में किसानों के लिए यह रकम बहुत बड़ा सहारा बन सकती है। अब तक इस स्कीम के तहत केंद्र सरकार ने किसानों को करीब 18 हजार करोड़ रुपए की मदद दी है। सरकार ने पिछने 15 दिनों में 9 करोड़ किसानों तो 2-2 हजार रुपए की किश्त जारी कर दी है। 

77

अगर आपने इस स्कीम का लाभ लेने के लिए आवेदन कर दिया है और अब तक आपका पैसा नही आया है तो आप पीएम किसान पोर्टल पर आधार, मोबाइल और बैंक खाता नंबर दर्ज कर स्टेटस की जानकारी ले सकते हैं। आप पीएम-किसान योजना की हेल्पलाइन 155261 या टॉल फ्री नंबर 1800115526 पर संपर्क करके भी जानकारी ले सकते हैं। इसके लिए एक और फोन नंबर 011-23381092 भी जारी किया गया है।   
 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos