नई दिल्ली. रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) ई-कॉमर्स पोर्टल JioMart की शुरुआत कर चुकी है। इसके जरिए ग्राहक अन्य ऑनलाइन ग्रॉसरी प्लेटफॉर्म के जैसे ही ग्रॉसरी ऑर्डर कर सकते हैं। हालांकि अभी जियोमार्ट की सर्विस मुंबई के नवी मुंबई, ठाणे और कल्याण क्षेत्रों में ही है। धीरे-धीरे देश के अन्य हिस्सों में भी इसके शुरू होने की उम्मीद है। जियोमार्ट की ई-कॉमर्स में एंट्री होने से अमेजन (Amazon), फ्लिपकार्ट (Flipkart), बिग बास्केट (Big Basket), ग्रोफर्स (Grofers) को टक्कर मिलने का अनुमान है।
इसलिए हम आपको बता रहे हैं कि कैसे जियो मार्ट के डिस्ट्रीब्यूटर (How To Become Jiomart Distributor) बन सकते हैं?