बढ़ रही है Gold की कीमत, 50 हजार रुपए के पार जा सकता है सोना, क्या निवेश करना होगा फायदेमंद

बिजनेस डेस्क। गोल्ड की कीमतों में पहले आई गिरावट के बाद एक बार फिर तेजी देखने को मिल रही है। 24 कैरेट सोना 44,965 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। मार्केट पर नजर रखने वालों का मानना है कि आने वाले समय में गोल्ड की कीमतों में तेजी बनी रहेगी। फिलहाल, शादियों का सीजन है और इस समय गोल्ड की मांग बढ़ जाती है। वहीं, कोरोना महामारी बढ़ने की आशंका को लेकर भी इसमें निवेश बढ़ सकता है। कुछ मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस साल के आखिर तक सोना एक बार फिर 52 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम के भाव पर पहुंच सकता है। ऐसे में, लोगों के मन में यह सवाल है कि क्या गोल्ड में निवेश करना फायदेमंद होगा? बता दें कि निवेश सलाहकार गोल्ड में निवेश को पूरी तरह सुरक्षित मान कर चल रहे हैं। उनका मानना है कि गोल्ड में निवेश से आगे चल कर अच्छा-खासा फायदा होगा।
(फाइल फोटो)

Asianet News Hindi | Published : Mar 17, 2021 1:40 PM IST / Updated: Mar 17 2021, 07:49 PM IST

16
बढ़ रही है Gold की कीमत, 50 हजार रुपए के पार जा सकता है सोना, क्या निवेश करना होगा फायदेमंद
बता दें कि 12 मार्च को जब बाजार बंद हुआ था, तब सोने का भाव 44,332 रुपए था। अब यह 44,965 रुपए पर है। इस तरह, बहुत जल्दी सोने के भाव में तेजी आई, जिसके और भी बढ़ने की संभावना है। (फाइल फोटो)
26
5 मार्च को सोना 43,887 रुपए प्रति 10 ग्राम के भाव पर आ गया था। तब से अब तक यह 950 रुपए महंगा हो चुका है। मार्केट के विशेषज्ञों का मानना है कि शादियों का सीजन शुरू हो जाने के कारण गोल्ड की मांग बढ़ी है और इसकी कीमतों में बढ़ोत्तरी हुई है। (फाइल फोटो)
36
सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोना महंगा होने लगा है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत 1,734 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई है। इस समय कॉमेक्स पर सोना 1,733 डॉलर प्रति औंस के भाव पर है। बता दें कि एक समय 1,720 डॉलर प्रति औंस के नीचे आ गया था। (फाइल फोटो)
46
कोरोना महामारी की वजह से अगस्त 2020 में सोना 56 हजार प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था। अब एक बार फिर कोरोना महामारी की दूसरी लहर आ रही है। ऐसे में, सोने की कीमत में तेजी आ सकती है। मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि गोल्ड में निवेश का यह सही समय हो सकता है। (फाइल फोटो)
56
मई महीने में भारत में अक्षय तृतीया त्योहार मनाया जाता है। इस मौके पर बड़े पैमाने पर शादियां होती हैं। इसलिए इस समय भी गोल्ड की कीमतों में तेजी आ सकती है। इसे देखते भी हुए भी गोल्ड में निवेश करने का यह सही वक्त बताया जा रहा है। (फाइल फोटो)
66
अगस्त 2020 में सोना जब 56,200 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था, तब कोरोना महामारी की वजह से निवेशकों के मन में डर का माहौल बना हुआ था। ऐसा देखा गया है कि जब शेयर बाजार में नुकसान होने की आशंका हो तो गोल्ड की कीमत में उछाल आता है। वहीं, डॉलर की तुलना में दूसरी करंसी के कमजोर पड़ने पर भी सोने में मजबूती देखी गई है। बहरहाल, अभी बाजार के जानकारों का मानना है कि गोल्ड में निवेश हर लिहाज से फायदेमंद होगा। (फाइल फोटो)
Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos