सोना खरीदने का बेहतरीन मौका, मिलेगा बड़ा फायदा, जानें रिकॉर्ड स्तर से कितना हुआ सस्ता

बिजनेस डेस्क। कुछ समय पहले सोने का भाव लगातार बढ़ता जा रहा था, लेकिन शादियों के इस मौसम में सोना सस्ता होता चला जा रहा है। इस साल 1 जनवरी से अब तक सर्राफा बाजार में सोना (24 कैरेट) 4,963 रुपए सस्ता हो गया है। इस तरह इसकी कीमत में 9.89 फीसदी की कमी आई है। सोने की कीमतें पिछले 10 महीने के निचले स्तर के करीब पहुंच गई हैं। बता दें कि बुधवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोना वायदा 0.11 फीसदी की गिरावट के साथ 45,500 प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा था। सोने के भाव में यह पिछले 7 दिनों में आई छठी गिरावट है। वहीं, मार्केट के जानकार सोना खरीदने का यह सबसे अच्छा मौका मान रहे हैं।
(फाइल फोटो)
 

Asianet News Hindi | Published : Mar 3, 2021 7:36 AM IST / Updated: Mar 03 2021, 02:04 PM IST
15
सोना खरीदने का बेहतरीन मौका, मिलेगा बड़ा फायदा, जानें रिकॉर्ड स्तर से कितना हुआ सस्ता
सोना 10 महीने में करीब 11 हजार रुपए तक सस्ता हो चुका है। अगस्त 2020 में सोना 56,200 रुपए के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया था। वहीं, दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने का भाव पिछले 10 महीने के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया। (फाइल फोटो)
25
पिछले कारोबारी सत्र के दौरान दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 44,760 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। वहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजार (International Market) में हाजिर सोना 0.2 फीसदी लुढ़ककर 1,734.16 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। (फाइल फोटो)
35
मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि गोल्ड अभी साइडवे ट्रेंड कर रहा है। यानी इसकी कीमत में कोई भारी बदलाव देखने को नहीं मिलेगा और गोल्ड 45600-45800 के स्तर तक रह सकता है। वहीं, मार्केट एक्सपर्ट्स का यह भी कहना है कि सोने को 44,500-45000 रुपए के बीच सपोर्ट हासिल है। (फाइल फोटो)
45
जानकारों का कहना है कि सोने की कीमत 45 हजार रुपए से बहुत नीचे आने की संभावना नहीं है। शॉर्ट टर्म में सोना या तो इसी रेंज में रहेगा या ऊपर चढ़ेगा। ऐसी स्थिति में गोल्ड में इन्वेस्ट करने वालों को कोई नुकसान नहीं हो सकता। (फाइल फोटो)
55
फिलहाल, घरेलू बाजार में सोने की मांग काफी बनी हुई है। इसकी वजह यह है कि अभी शादियों का सीजन चल रहा है और सोने की कीमतें काफी नीचे आ गई हैं। ऐसे में, मांग का दबाव बढ़ेगा। इस लिहाज से कीमतों में गिरावट शॉर्ट टर्म के लिए ही होगी। बाजार के जानकारों का मानना है कि सोने का भाव जल्द ही ऊपर चढ़ेगा। इसलिए यह सोने में निवेश करने का यह सबसे अच्छा मौका है। (फाइल फोटो)
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos