डिफॉल्ट अकाउंट NPA नहीं होगा घोषित
लोन मोरेटोरियम की अवधि खत्म हो गई है। ऐसे में, लोगों के पास बैंकों से EMI चुकाने के लिए मैसेज, फोन कॉल्स और ईमेल आने लगे हैं। इससे लोगों के मन में यह डर बन गया है कि कहीं उनका बैंक लोन अकाउंट (Loan Account) नॉन परफॉर्मिंग एसेट (NPA) नहीं घोषित कर दिया जाए। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि जब तक सरकार ठोस प्लानिंग नहीं बताती, तब तक लोन डिफॉल्टरों को NPA घोषित नहीं करने का अंतरिम आदेश जारी रहेगा।
(फाइल फोटो)