70 हजार रुपए लगाएंगे तो 25 साल तक मिलेगी मुफ्त बिजली, कमाई के मौके के साथ सरकार भी देगी सब्सिडी

Published : Jul 30, 2020, 03:53 PM ISTUpdated : Jul 30, 2020, 03:54 PM IST

बिजनेस डेस्क। आज हर कोई अलग से आमदनी के किसी न किसी जरिए की तलाश में है। नौकरियां घटती जा रही हैं और व्यवसाय में अच्छी-खासा पूंजी लगाने के बावजूद मुनाफे की कोई गांरटी नहीं रह गई है। ऐसे में, अगर कम पूंजी से आप अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगाते हैं तो आपको बिजली तो मुफ्त मिलेगी ही, आप चाहें तो एक्स्ट्रा बिजली ग्रिड में सप्लाई कर कमाई भी कर सकते हैं। आजकल सरकार सोलर एनर्जी पर काफी जोर दे रही है। सोलर पैनल लगाने में करीब 1 लाख रुपए तक का खर्च आता है। 

PREV
17
70 हजार रुपए लगाएंगे तो 25 साल तक मिलेगी मुफ्त बिजली, कमाई के मौके के साथ सरकार भी देगी सब्सिडी

सरकार देती है सब्सिडी
सोलर पैनल लगाने वालों को केंद्र सरकार के न्यू एंड रिन्यूएबल एनर्जी मंत्रालय से 30 फीसदी सब्सिडी मिलती है। इस सब्सिडी के बाद एक किलोवॉट का सोलर पैनल 60 से 70 हजार रुपए में इंस्टॉल किया जा सकता है। कुछ राज्यों में इसके लिए अलग से भी सब्सिडी मिलती है। 

27

बैंक से ले सकते हैं होम लोन
अगर सोलर पैनल लगाने के लिए किसी के पास एकमुश्त 60-70 हजार रुपए नहीं हों, तो बैंक से भी होम लोन लिया जा सकता है। वित्त मंत्रालय ने सभी बैंकों को इसके लिए होम लोन स्वीकृत करने का निर्देश दिया है। 
 

37

क्या हैं फायदे
सोलर पैनल एक बार इंस्टॉल कराने पर करीब 25 साल तक चलते हैं। एक बार इंस्टॉल करा देने पर इसमें और कोई  खास खर्च नहीं आता और न ही आपको समय देना होता है। अगर आपने 2 किलोवॉट का सोलर पैनल इंस्टॉल कराया है तो दिन में 10 घंटे धूप निकलने की स्थिति में इससे करीब 10 यूनिट बिजली बनेगी। इस तरह एक सोलर पैनल से आपको महीने में करीब 300 यूनिट बिजली मिलेगी। 

47

इस्तेमाल के अलावा बेच सकते हैं बिजली 
इस पैनल से जो बिजली आपको मिलेगी, उसका इस्तेमाल आप अपने घर में घर सकते हैं। इससे आपको बिजली बिल की बचत होगी। अगर आपके पास एक्स्ट्रा बिजली रहती है तो उसे ग्रिड के जरिए सरकार या किसी कंपनी को बेच सकते हैं। अगर आप ज्यादा बिजली का उत्पादन करना चाहते हैं तो ज्यादा किलोवॉट के सोलर पैनल इंल्टॉल करा सकते हैं।

57

कैसे खरीदें सोलर पैनल
सोलर पैनल खरीदने के लिए राज्य सरकार की रिन्यूएबल एनर्जी अथॉरिटी से संपर्क किया जा सकता है। इसके कार्यालय राज्यों के प्रमुख शहरों में बनाए गए हैं। इसके अलावा, प्राइवेट डीलर्स से भी सोलर पैनल खरीदे जा सकते हैं। सब्सिडी के लिए फॉर्म रिन्यूएबल एनर्जी अथॉरिटी के ऑफिस से लिया जा सकता है। लोन लेने के लिए भी अथॉरिटी से संपर्क करना होगा।

67

मेंटेनेंस का कोई खर्च नहीं
एक बार सोलर पैनल इंस्टॉल कर देने के बाद इसके मेंटेनेंस में कोई खर्च नहीं आता। सिर्फ 10 साल में एक बार बैटरी बदलनी होती है। इसका खर्च करीब 20 हजार रुपए पड़ता है। इस सोलर पैनल को आसानी से एक जगह से दूसरी जगह ले जाया जा सकता है। 

77

500 वॉट तक के मिलते हैं सोलर पैनल
पर्यावरण की सुरक्षा के लिहाज से सरकार सोलर पैनल लगाने की योजना को बढ़ावा दे रही है। जरूरत के मुताबिक 500 वॉट क्षमता के सोलर पैनल लगाए जा सकते हैं। 500 वॉट के सोलर पैनल पर 50 हजार रुपए तक का खर्च आता है। सोलर पैनल 1 किलोवॉट से 5 किलोवॉट क्षमता तक के लगाए जा सकते हैं। यह योजना हर हाल में फायदेमंद ही साबित होती है।   

Recommended Stories