फिल्मी करियर में हासिल किए कई मुकाम
टीना मुनीम का जन्म 11 फरवरी, 1955 को एक परंपरागत गुजराती परिवार में हुआ था। कम उम्र से ही वह बॉलीवुड में जाने का सपना देखने लगी थीं। 1978 में देव आनंद के साथ 'देस-परदेश' से करियर की शुरुआत करने के बाद उन्होंने 'लूटमार', 'मनपसंद', 'रॉकी', 'सौतन', 'कर्ज', 'मनपसंद', 'बातों-बातों में', 'बड़े दिल वाला', 'इजाजत' जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया। टीना मुनीम को 1975 में ही 'फेमिना टीन प्रिंसेस' का ताज मिला था।