बिजनेस डेस्क। कोरोनावायरस महामारी और लॉकडाउन में सबसे ज्यादा नुकसान का सामना रेहड़ी-पटरी और ठेले पर सामान बेचने वालों को करना पड़ा। इनके सामने भुखमरी तक की नौबत आ गई। जो लोग गली-मोहल्लों में फेरी लगा कर सामान बेचते थे, उनके सामने बहुत बड़ी मुसीबत आ गई। केंद्र सरकार ने इन लोंगों की मदद के लिए पीएम स्वनिधि नाम की योजना शुरू की है। इस स्कीम के तहत स्ट्रीट वेंडर्स या रेहड़ी-पटरी पर व्यवसाय करने वालों को केंद्र सरकार 10 हजार रुपए का कर्ज देती है। यह लोन बिना किसी गारंटी के दिया जाता है। शुक्रवार को सरकार ने इस लोन के नियमों कुछ बदलाव कर इसे और भी सुविधाजनक बनाया है। जानें इसके बारे में।