JioMart डिस्ट्रीब्यूटर बनने का प्रॉसेस
https://partnercentral.jioconnect.com/web/guest/distributors पर जाकर “I am interested” बटन पर क्लिक करें।
*अब फॉर्म में नाम, ईमेल, शहर, पता, मोबाइल नंबर जैसी डिटेल्स भरकर कैप्चा डालकर सबमिट करें।*इसके बाद डिस्ट्रीब्यूटर बनने का आवेदन कंपनी तक पहुंच जाएगा।
*जैसे-जैसे जियोमार्ट की सर्विस शुरू होगी, योग्यता के आधार पर डिस्ट्रीब्यूटरशिप मिलेगी.
*RDS/डिस्ट्रीब्यूटर के प्रावधानों के अनुरूप कंपनी की लोकल सेल्स टीम डिस्ट्रीब्यूटर्स को मंजूरी देती है।