बिजनेस डेस्क : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार देश को डिजिटल बनाने पर जोर दे रहे है लेकिन ऑनलाइन पेमेंट करने से ठगी के मामले भी लगातार बढ़ते जा रहे है। कोरोना वायरस महामारी के बाद से लोग ऑनलाइन पेमेंट ज्यादा कर रहे है जिसकी वजह से कई साइबर क्राइम भी सामने आए हैं। ऐसे में अब स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने ग्राहकों को साइबर ठगी से बचने के लिए कुछ सुझाव दिए हैं। SBI ने एक वीडियो ट्वीट किया हैं, जिसमें कस्टमरों को मोबाइल हैकर्स से बचने और अपने मोबाइल फोन को सुरक्षित रखने के तरीके बताएं गए है।