बिजनेस डेस्क। रिटायरमेंट के बाद रेग्युलर पेंशन नहीं मिलने पर बुजुर्गों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है। अब प्राइवेट तो छोड़ें, सरकारी नौकरियों में भी रिटायरमेंट के बाद नियमित पेंशन नहीं मिलती। इसलिए यह जरूरी है कि समय रहते लोग बुढ़ापे में अपनी आर्थिक सुरक्षा का इंतजाम कर लें। अगर नियमित तौर पर आमदनी का जरिया नहीं हो, तो बुजुर्गों को बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। इसे देखते हुए सरकार ने नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) की शुरुआत की थी। सरकार की इस योजना में निवेश करके रिटायरमेंट के बाद पेंशन हासिल करने का प्रबंध किया जा सकता है। जानें इस योजना के बारे में।
(फाइल फोटो)