कहां मिलेगी यह सुविधा
आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) रिटेल स्टोर्स पर पूरी तरह से डिजिटल, कार्डलेस ईएमआई सुविधा ऑफर करने वाला पहला बैंक बन गया है। बैंक ने क्रोमा, रिलायंस डिजिटल, माय जियो स्टोर्स और संगीता मोबाइल्स के देशभर के आउटलेट्स में यह सुविधा देने के लिए एक प्रमुख मर्चेंट कॉमर्स प्लेटफॉर्म पाइन लैब्स (Pine Labs) के साथ करार किया है। इन स्टोर्स पर ग्राहक डायकिन, डेल, गोदरेज, हायर, एचपी, लेनोवो, माइक्रोसॉफ्ट, मोटोरोला, नोकिया, ओप्पो, पैनासोनिक, तोशिबा, वीवो, व्हर्लपूल और एमआई जैसे प्रमुख ब्रांड्स के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण खरीदने के लिए 'कार्डलेस ईएमआई' सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। बैंक आने वाले महीनों में इस सुविधा के तहत कई और बड़े ब्रांड को अपने साथ जोड़ेगा।
(फाइल फोटो)