कैसे खोल सकते है एनपीएस में खाता
एनपीएस (NPS) में ऑफलाइन और ऑनलाइन, दोनों तरीके से खाता खोला जा सकता है। ऑफलाइन खाता खोलने के लिए एसबीआई (SBI), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) और नजदीकी पॉइंट ऑफ प्रेजेंस (POP) सेंटर पर जाना होगा। वहां फॉर्म भर के केवाईसी (KYC) पेपर्स के साथ न्यूनतम 500 रुपए से टियर-1 खाता और न्यूनतम 1 हजार रुपए से टियर-2 खाता खोला जा सकता है। वहीं, ऑनलाइन खाता खोलने के लिए एनपीएस (NPS) की वेबसाइट https://www.npstrust.org.in/content/open-your-nps-account-online पर जाकर सभी प्रॉसेस को पूरा करना होगा।
(फाइल फोटो)